40 टीमों ने लिया हिस्सा
Advertisement
फुटबॉल टूर्नामेंट पर कसिया बनाबीर तांतनगर का कब्जा
40 टीमों ने लिया हिस्सा 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया चाईबासा : फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है. इसके लिए अनुशासन के साथ शरीर में ऊर्जा की जरूरत होती है. ग्राम विकास समिति जिंतुगड़ा की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने […]
3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया
चाईबासा : फुटबॉल विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल है. इसके लिए अनुशासन के साथ शरीर में ऊर्जा की जरूरत होती है. ग्राम विकास समिति जिंतुगड़ा की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने उक्त बातें कहीं. जगन्नाथपुर प्रखंड के जिंतुगड़ा में 16व 17 अगस्त को फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ. इसमें 40 टीमों ने भाग लिया. इसमें कसिया बनाबीर तांतनगर और बुरु परोम टंगार ने अंतिम रूप से फाइनल में जगह बनायी.
फाइनल में कसिया बनाबीर ने बुरु परोम टंगार को 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया. प्रथम पुरस्कार 2051 रुपये नगद और एक खस्सी व दूसरा पुरस्कार 1951 रुपये नगद और एक खस्सी प्रदान किया गया. ग्राम विकास समिति जिंतुगड़ा के अध्यक्ष सह गांव के मुंडा सोमनाथ सिंकु, महासचिव सुरेश सिंकु, सह सचिव कृष्णा चन्द्र सिंकु, कोषाध्यक्ष कृष्णा सिंकु, प्रकाश सिंकु, मनोज सिंकु, सोनाराम सिंकु सहित ग्रामीण मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement