17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा जेल अदालत में तीन बंदी रिहा

चाईबासा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चाईबासा मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से संबंधित दो मामलों का निपटारा किया गया. इनमें दो बंदी अमित बोदरा एवं मनीषा बोदरा लाभान्वित हुए. रेलवे न्यायालय से संबंधित एक मामले का […]

चाईबासा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चाईबासा मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से संबंधित दो मामलों का निपटारा किया गया. इनमें दो बंदी अमित बोदरा एवं मनीषा बोदरा लाभान्वित हुए. रेलवे न्यायालय से संबंधित एक मामले का निपटारा किया गया,

जिसमें एक बंदी नीरज कुमार साव लाभान्वित हुआ. विधिक जागरुकता शिविर को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने प्ली बार्गेनिंग मध्यस्थता एवं लोक अदालत के अन्य फायदों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस अवसर पर कारा में कैदियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, यथा वॉलीबॉल, पस्साकशी आदि का आयोजन कर बंदियों को प्रोत्साहित किया गया.

विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पोड़ाहाट अर्जुन साव , अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदर पार्थ सारथी घोष, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी दिलीप राजेश्वर तिर्की, न्यायिक दंडाधिकारी शिवम चौरसिया, जेल अधीक्षक दीपू कुमार, जेलर, न्यायालय के कर्मचारी, अधिवक्ता, पारा लीगल वोलेंटियर व मंडल कारा के बन्दी उपस्थित थे. आगामी 26 अगस्त को मासिक एवं 09 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायगा. इसकी जानकारी प्राधिकार के सचिव राजेन्द्र कुमार सिन्हा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें