चाईबासा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चाईबासा मंडल कारा में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से संबंधित दो मामलों का निपटारा किया गया. इनमें दो बंदी अमित बोदरा एवं मनीषा बोदरा लाभान्वित हुए. रेलवे न्यायालय से संबंधित एक मामले का निपटारा किया गया,
जिसमें एक बंदी नीरज कुमार साव लाभान्वित हुआ. विधिक जागरुकता शिविर को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने प्ली बार्गेनिंग मध्यस्थता एवं लोक अदालत के अन्य फायदों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस अवसर पर कारा में कैदियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, यथा वॉलीबॉल, पस्साकशी आदि का आयोजन कर बंदियों को प्रोत्साहित किया गया.