संबद्ध प्राइवेट बीएड कॉलेजों में यामिनी कांत बीएड कॉलेज में पहले आरंभ
Advertisement
केयू में 2017-19 का बीएड सत्र विलंब से, निजी कॉलेजों में कक्षाएं हुईं शुरू
संबद्ध प्राइवेट बीएड कॉलेजों में यामिनी कांत बीएड कॉलेज में पहले आरंभ विवि प्रशासन के नामांकन तिथि में लगातार फेरबदल करने से हुआ विलंब चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में इस बार बीएड सत्र में विलंब होने की संभावना है. अंगीभूत कॉलेजों में अबतक नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. विवि ने अभी तक मेरिट […]
विवि प्रशासन के नामांकन तिथि में लगातार फेरबदल करने से हुआ विलंब
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में इस बार बीएड सत्र में विलंब होने की संभावना है. अंगीभूत कॉलेजों में अबतक नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. विवि ने अभी तक मेरिट लिस्ट फाइनल नहीं किया है. मेरिट तैयार करने में दस दिन लगने की बात कही गयी है. सितंबर तक नामांकन चलेगा. उसके बाद ही कक्षाएं शुरू होंगी. हालांकि संबद्धता प्राप्त बीएड कॉलेजों में कक्षाएं शुरू हो गयी है. यामिनीकांत बीएड कॉलेज सालबनी व यामिनीकांत महिला बीएड कॉलेज में सबसे पहले कक्षाएं शुरू हुई हैं. उसके बाद अन्य कुछ प्राइवेट कॉलेजों ने कक्षाएं शुरू की है. जुलाई से बीएड का सत्र आरंभ होने को है, लेकिन जिस तरह से प्रक्रिया चल रही है इससे विलंब होने की संभावना है.
…यामिनीकांत महिला बीएड कॉलेजों के शिक्षक का होगा विदेश भ्रमण : यामिनीकांत महिला बीएड कॉलेज सालबनी के शिक्षक व शिक्षिकाओं का विदेश भ्रमण होगा. सबों को गुणवत्ता शिक्षा व विदेशों की पाठ्यक्रमों से रूबरू करायी जायेगी. जेके सेटेलाइट समूह के सचिव यामिनीकांत ने कहा कि कोल्हान में गुणवत्ता शिक्षा का प्रसार हो यहीं हमारा मुख्य उद्देश्य है.
…विद्यार्थियों से मांगा गया ऑनलाइन आवेदन
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकारी कॉलेजों में विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. अब आवेदन को जांच पड़ताल करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार करेंगे, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.
विलंब से कक्षाएं आरंभ होने से विद्यार्थियों
को होगा नुकसान
बीएड कॉलेजों में विलंब से कक्षाएं आरंभ होने से विद्यार्थियों को नुकसान होता है. समय पर थ्योरी की कक्षाएं नहीं हो पाती है. इसके अलावा पढ़ाई के लिये विद्यार्थी के पास समय तक नहीं मिलता है. कम समय में ही विद्यार्थी फाइनल परीक्षा देते है. इनसीटीई के तहत विद्यार्थी को 95 प्रतिशत की कक्षाएं कॉलेजों में करना ही होता है.
सभी विद्यार्थियों से आवेदन मांगा गया है. जल्द मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. प्राइवेट कॉलेज अपने स्तर से नामांकन लेते है, जिसके कारण उनका नामांकन जल्द ही खत्म हो जाता है.
– डॉ एम खान, सीवीसी, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement