टोकलो (चक्रधरपुर)
Advertisement
चाकू मारने वाले पुत्र ने दी जान, सुनकर पिता की मौत
टोकलो (चक्रधरपुर) चाईबासा से इलाज कराकर लौट रहा था पिता फोन पर बेटे की मौत की खबर सुन आया हार्ट अटैक चक्रधरपुर : टोकलो थाना क्षेत्र के कुदाहातु में तीन दिन पूर्व अपने पिता को चाकू मारने वाले युवक ने सोमवार को खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह खबर जब चाईबासा से इलाज कराकर […]
चाईबासा से इलाज कराकर लौट रहा था पिता
फोन पर बेटे की मौत की खबर सुन आया हार्ट अटैक
चक्रधरपुर : टोकलो थाना क्षेत्र के कुदाहातु में तीन दिन पूर्व अपने पिता को चाकू मारने वाले युवक ने सोमवार को खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह खबर जब चाईबासा से इलाज कराकर लौट रहे उसके पिता को मिली तो रास्ते में ही हार्ट अटैक से उसकी भी मौत हो गयी.
ज्ञात हो कि 11 अगस्त की रात को कुदाहातु निवासी टेटे लोहार के पेट में उसके पुत्र बुधन लोहार ने चाकू मार दिया था. गंभीर रूप से घायल टेटे को चक्रधरपुर ले जाया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया. सोमवार को टेटे को सदर अस्पताल से छुट्टी मिली. वह बस में चाईबासा से चक्रधरपुर आ रहा था.
टेटे चाईबासा से करीब तीन किलोमीटर दूर ही पहुंचा था कि परिजनों ने उसे फोन पर सूचना दी कि उसके बेटे बुधन ने घर के पास ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह सुनते ही टेटे के के सीने में दर्द हुआ और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि बुधन लोहार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement