डीआइजी ने आइजी को रिपोर्ट भेजी, कार्रवाई की अनुशंसा
Advertisement
हत्या मामले में आरोपी के नाम के बेकसूर को किया गिरफ्तार
डीआइजी ने आइजी को रिपोर्ट भेजी, कार्रवाई की अनुशंसा चाईबासा : कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने सरायकेला-खरसावां के कुचाई थाना प्रभारी द्वारिकानाथ ठाकुर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. डीआइजी के निरीक्षण में कुचाई थाने में चल रहे अनुसंधान से कुछ मामलों में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ था. एक मामले में […]
चाईबासा : कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने सरायकेला-खरसावां के कुचाई थाना प्रभारी द्वारिकानाथ ठाकुर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
डीआइजी के निरीक्षण में कुचाई थाने में चल रहे अनुसंधान से कुछ मामलों में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ था. एक मामले में हिरासत में लिये गये आरोपी से पूछताछ में पता चला कि जिस मामले में उसे संलिप्त बताया जा रहा है. इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है. केवल एक समान नाम होने के आधार पर संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी. डीआइजी ने संबंधित मामले में जुड़े सभी गवाहों से पूछताछ की. पता चला कि जिस व्यक्ति को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर रखा गया है, उसका संबंधित केस से कोई लेना-देना नहीं है.
दरअसल आरोपी व संबंधित व्यक्ति का नाम एक समान होने के कारण गिरफ्तारी हुई थी. डीआइजी ने आइजी को रिपोर्ट भेजी है. इसमें संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कई और बिंदुओं का उल्लेख किया है. कुचाई थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. जवाब संतोषजनक नहीं होने के आधार पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
कुचाई थानेदार पर कार्रवाई
सरायकेला-खरसावां जिले में निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी का खुलासा हुआ था
समान नाम के दूसरे आरोपी को अलग मामले में किया गया गिरफ्तार
निश्चित रूप से कुचाई थाने से जुड़े मामले में बड़ी लापरवाही हुई. जांच में इसका खुलासा होने के बाद संबंधित थाना प्रभारी द्वारिका नाथ ठाकुर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
साकेत कुमार सिंह, डीआइजी, कोल्हान प्रमंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement