चाईबासा : रवींद्र भवन में हुई झामुमो पश्चिम सिंहभूम जिला समिति की बैठक
Advertisement
धर्मांतरण बिल के खिलाफ झामुमो करेगा उलगुलान
चाईबासा : रवींद्र भवन में हुई झामुमो पश्चिम सिंहभूम जिला समिति की बैठक चाईबासा : झारखंड भूमि अधिग्रहण बिल- 2017 और धर्मांतरण बिल के खिलाफ झामुमो उलगुलान करेगा. उक्त निर्णय सोमवार को जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो की अध्यक्षता में चाईबासा रवींद्र भवन में हुई झामुमो पश्चिम सिंहभूम जिला समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में […]
चाईबासा : झारखंड भूमि अधिग्रहण बिल- 2017 और धर्मांतरण बिल के खिलाफ झामुमो उलगुलान करेगा. उक्त निर्णय सोमवार को जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो की अध्यक्षता में चाईबासा रवींद्र भवन में हुई झामुमो पश्चिम सिंहभूम जिला समिति की बैठक में लिया गया.
बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन में असफल होने पर रघुवर सरकार भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक लायी है. सोची समझी रणनीति के तहत लोगों का ध्यान भटकाने व जाति-धर्म के नाम पर आदिवासी समाज को बांट कर उनकी एकता को तोड़ने के लिए धर्मांतरण बिल लाया है. इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा.
इसमें विधायक दीपक बिरुवा, निरल पुरती, दशरथ गागराई, सोनाराम देवगम, मंगल सिंह बोबोंगा, बहादुर उरांव, सुनील कुमार सिरका, इजहार राही, वृंदावन गोप, सुभाष बनर्जी, इकबाल अहमद, बामिया माझी, सालेन डांगा, प्रेम मुंडरी, दीपक प्रधान, राजकिशोर बोयपाई, मो. अकिल, योगेन्द्र नाथ बिरुवा, महावीर साह, मोनिका बोयपाई, रंजीत यादव, सावन हेम्ब्रोम, अजीत कुंकल, अकबर खान, सोमनाथ चातर, राजेश पिंगुवा, जवाहर बोयपाई, सुहैल अहमद, बामिया पुरती, नजीर खान, हरिलाल करजी, एवं रहमान हिना, दिलवर हुसैन, शशिभूषण पिंगुवा, संदीप अग्रवाल, परगना सोय, करन होनहागा, कपिलेश्वर दोंगो, जोलेन भुइयां, धनुर्जय तिरिया, दिनेश चंद्र महतो, सोमवारी बहांदा, एम एम जाफर, मीकू ठक्कर, अमरनाथ महतो, देवेंद्र बारी, रंजन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
संकल्प दिवस के रूप में मनेगा गुवा शहीद दिवस
गुवा शहीद दिवस (आठ सितंबर) को झामुमो संकल्प दिवस के रूप में मनायेगा. इसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिशुम गुरु शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कोल्हान प्रमंडल में पार्टी के सभी विधायक समेत केंद्रीय नेता भाग लेंगे.
जिला स्तरीय कमेटी गठित : गुवा शहीद दिवस कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय तैयारी समिति बनायी गयी. इसमें भुवनेश्वर महतो, सोनाराम देवगम, मंगल सिंह बोबोंगा, इजहार राही, वृंदावन गोप, इकबाल अहमद, बामिया माझी, सुभाष बनर्जी, रंजीत यादव, दीपक प्रधान, पवन सिंह और अजीत कुंकल को शामिल किया गया है. वहीं विधायक दीपक बिरुवा, निरल पुरती, दशरथ गागराई, शशिभूषण सामड और जोबा माझी तथा केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर संरक्षक होंगे.
प्रखंडों में कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर : प्रखंडों में कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर की तिथि की घोषणा हुई. हाटगम्हरिया 20 अगस्त, गुवा 22 अगस्त, गोइलकेरा 25 अगस्त, झींकपानी 27 अगस्त, मझगांव 28 अगस्त, कुमारडुंगी 30 अगस्त, मनोहरपुर 14 सितंबर, आनन्दपुर 15 सितंबर, तांतनगर 16 सितंबर और मंझारी 20 सितंबर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement