टीबी से ग्रसित था कोलाई मुंडा
Advertisement
रेलकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत
टीबी से ग्रसित था कोलाई मुंडा घटना के दिन सुबह से रात तक घर नहीं आया कोलाई खाट पर मिली लाश चक्रधरपुर : रेलवे आइडब्ल्यू विभाग में कार्यरत रेलकर्मी कोलाई मुंडा (50) की केंदो पंचायत के कोलासाई शराब भट्ठी के पास संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतक स्व मुंडा ड्राइवर कॉलोनी ई5/6 में रहता […]
घटना के दिन सुबह से रात तक घर नहीं आया कोलाई
खाट पर मिली लाश
चक्रधरपुर : रेलवे आइडब्ल्यू विभाग में कार्यरत रेलकर्मी कोलाई मुंडा (50) की केंदो पंचायत के कोलासाई शराब भट्ठी के पास संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. मृतक स्व मुंडा ड्राइवर कॉलोनी ई5/6 में रहता था. कोलसाई में दूर के रिश्तेदार रहने के कारण आये दिन वह वहां जाया करता था. 13 अगस्त को अहले सुबह साढ़े पांच बजे के करीब वह कोलसाई पहुंचा तथा दिन भर वहां रहा. रात में कानू सवैयां के घर के पास एक खाट पर सोया, लेकिन सुबह लोगों ने देखा तो वह मृत पड़ा था. स्थानीय लोगों के अनुसार कोलाई मुंडा वहां जाकर शराब का सेवन करता था. 13 अगस्त को भी उसने शराब पी रखी थी.
मौत की खबर पाकर सोमवार को पत्नी मेचो मुंडा घटनास्थल पहुंची तथा पति को मरा देख बिलख-बिलख कर रोने लगी. उसने बताया कि कोलाई वहां अक्सर जाता था. रविवार को छुट्टी होने के कारण वह पांच बजे घर से निकला तथा दिन भर घर नहीं आया. रात में भी वहीं सो गया. सुबह मौत की खबर मिली. उसने बताया कि पति टीबी से ग्रसित था. उसकी तीन बेटियां हैं. दो की शादी हो गयी है. छोटी बेटी गुरुवारी मुंडा घर में है. उधर खबर मिलने के बाद थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी घटना स्थल पहुंचे तथा शव को कब्जे में लिया. अत्यंपरीक्षण के पश्चात परिजनों को शव सौंप दिया. थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि रेलकर्मी स्व मुंडा कोलसाई अपने रिश्तेदार के पास यदाकदा जाया करता था. रविवार को कोलसाई में था. सोमवार की सुबह खटिया में मृत हालत में था. मृतक टीबी बीमारी से ग्रसित था. अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की खुलासा हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement