13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी-प्रेमी ने दी तीन लाख की सुपारी, Rs 1500 एडवांस

मंझारी का बीएसएफ जवान हत्याकांड तीन लाख में तय हुआ था सौदा, मात्र 1500 दिया गया था एडवांस बाकी राशि पति की सेवानिवृति के पैसे सेे देने वाली थी पत्नी गिरफ्तार पत्नी व प्रेमी गये जेल, फरार पांच हत्यारों की तलाश जारी चाईबासा : बीएसएफ जवान शिशिर पाठ पिंगुवा हत्याकांड में शक के आधार पर […]

मंझारी का बीएसएफ जवान हत्याकांड

तीन लाख में तय हुआ था सौदा, मात्र 1500 दिया गया था एडवांस
बाकी राशि पति की सेवानिवृति के पैसे सेे देने वाली थी पत्नी
गिरफ्तार पत्नी व प्रेमी गये जेल, फरार पांच हत्यारों की तलाश जारी
चाईबासा : बीएसएफ जवान शिशिर पाठ पिंगुवा हत्याकांड में शक के आधार पर गिरफ्तार की गयी मृतक की पत्नी पार्वती और उसका प्रेमी सोमनाथ तिरिया उर्फ माकू ही असली साजिशकर्ता निकले. दोनों ने तीन लाख रुपये में पांच अपराधियों से शिशिर की हत्या का सौदा किया था और 1500 रुपये एडवांस दिया था. पार्वती बाकी की रकम अपने पति शिशिर की सेवानिवृति के बाद मिलने वाले पैसे से देने वाली थी.
डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय ने शनिवार को सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि हत्याकांड की साजिशकर्ता पार्वती व उसके प्रेमी सोमनाथ को जेल भेज दिया गया है. डीएसपी के अनुसार साजिशकर्ताओं ने एक माह पहले ही शिशिर की हत्या की योजना तैयार कर ली थी और चाईबासा के तांबो चौक निवासी सोमनाथ उर्फ माकू ने इसके लिए पांच हत्यारों को तैयार किया था. हत्याकांड में शामिल पांच फरार आरोपियों की तलाश जारी है. जांच में बाधा उत्पन्न होने से रोकने के लिए उन अपराधियों के नाम गुप्त रखे गये हैं.
हत्या के लिए कई जगह की थी घेराबंदी
घटना वाले दिन योजना के तहत पार्वती ने अपनी बेटी उर्वशी को जमशेदपुर से बुलवाया तथा पति शिशिर व सास को उसे लाने चक्रधरपुर भेज दिया. योजना के तहत तीन लोग चाईबासा से शिशिर का पीछा कर रहे थे, जबकि माकू व अन्य दो अपराधी जांगीबुरू घाटी के आगे घात लगाये हुए थे. शिशिर का पीछा कर रहे अपराधी अगर जांगीबुरू घाटी में हत्या करने में नाकामयाब रहते तो आगे घात लगाये बैठे माकू व अन्य दो हत्यारे उसकी जान ले लेते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें