28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिस्को कमेटी मेंबर पर डंडे व हेलमेट से जानलेवा हमला नोवामुंडी

नोवामुंडी : टिस्को माइंस मजदूर यूनियन के कमेटी मेंबर मनीष प्रधान (32) पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मामले चार अज्ञात के खिलाफ नोवामुंडी थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी है. घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है. उस समय मनीष अकेले अपने घर लखनसायी लौट रहे थे. इसी बीच […]

नोवामुंडी : टिस्को माइंस मजदूर यूनियन के कमेटी मेंबर मनीष प्रधान (32) पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मामले चार अज्ञात के खिलाफ नोवामुंडी थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी है. घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है. उस समय मनीष अकेले अपने घर लखनसायी लौट रहे थे. इसी बीच पीछा करते हुए दो बाइक पर सवार चार युवकों ने पावर हाउस टिस्को सिक्यूरिटी गेट के समीप ओवर टेक कर मनीष प्रधान की बाइक रोक दी.

इसके बाद चारों युवकों ने मिल कर डंडे व हेलमेट से मनीष पर जानलेवा हमला कर जमीन पर गिरा दिया. वे खून से लथपथ हो गये. इस बीच सिक्यूरिटी गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने आकर बीच बचाव किया और बदमाशों को खदेड़ दिया. सुरक्षा कर्मियों ने घायल मनीष को टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार को मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. घायल टिस्को कर्मी मनीष ने बताया कि चेहरा देख कर चारों युवकों को पहचान लेंगे.

नेतागिरी करने की बात कह कर बदमाशों द्वारा उन पर हमला किया गया. सुरक्षाकर्मी मौके पर नहीं पहुंचते तो बड़ी घटना हो सकती थी. दाढ़ी में स्टीच लगी है. बताया जाता है कि टिस्को माइंस मजदूर यूनियन का नवंबर में चुनाव होने वाला है. इसे लेकर यूनियन में गुटबाजी शुरू हो गयी है. घायल मनीष टिस्को जीएम ऑफिस में एसए-ग्रेड थ्री में कार्यरत हैं.

घर लखनसाई लौटते समय पावर हाउस के समीप हुई घटना
मारपीट के दौरान टिस्को सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर बचायी जान
चार अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज
घायल मनीष टिस्को जीएम ऑफिस में एसए-ग्रेड थ्री में कार्यरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें