नोवामुंडी : टिस्को माइंस मजदूर यूनियन के कमेटी मेंबर मनीष प्रधान (32) पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मामले चार अज्ञात के खिलाफ नोवामुंडी थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी है. घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है. उस समय मनीष अकेले अपने घर लखनसायी लौट रहे थे. इसी बीच पीछा करते हुए दो बाइक पर सवार चार युवकों ने पावर हाउस टिस्को सिक्यूरिटी गेट के समीप ओवर टेक कर मनीष प्रधान की बाइक रोक दी.
इसके बाद चारों युवकों ने मिल कर डंडे व हेलमेट से मनीष पर जानलेवा हमला कर जमीन पर गिरा दिया. वे खून से लथपथ हो गये. इस बीच सिक्यूरिटी गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने आकर बीच बचाव किया और बदमाशों को खदेड़ दिया. सुरक्षा कर्मियों ने घायल मनीष को टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया. शनिवार को मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. घायल टिस्को कर्मी मनीष ने बताया कि चेहरा देख कर चारों युवकों को पहचान लेंगे.
नेतागिरी करने की बात कह कर बदमाशों द्वारा उन पर हमला किया गया. सुरक्षाकर्मी मौके पर नहीं पहुंचते तो बड़ी घटना हो सकती थी. दाढ़ी में स्टीच लगी है. बताया जाता है कि टिस्को माइंस मजदूर यूनियन का नवंबर में चुनाव होने वाला है. इसे लेकर यूनियन में गुटबाजी शुरू हो गयी है. घायल मनीष टिस्को जीएम ऑफिस में एसए-ग्रेड थ्री में कार्यरत हैं.