सोनुवा. डीएसपी की छापेमारी में 54 पेटी विदेशी शराब व बीयर जब्त
Advertisement
सील दुकान के पीछे से चल रहा था धंधा
सोनुवा. डीएसपी की छापेमारी में 54 पेटी विदेशी शराब व बीयर जब्त शुक्रवार देर रात मारा छापा शनिवार सुबह बीडीअो की मौजूदगी में सील हुई दुकान सोनुवा : चक्रधरपुर अनुमंडल के डीएसपी सकलदेव राम के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात सोनुवा में पूर्व देशी शराब दुकान में छापा मार कर भारी मात्रा में विदेशी शराब […]
शुक्रवार देर रात मारा छापा
शनिवार सुबह बीडीअो की मौजूदगी में सील हुई दुकान
सोनुवा : चक्रधरपुर अनुमंडल के डीएसपी सकलदेव राम के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात सोनुवा में पूर्व देशी शराब दुकान में छापा मार कर भारी मात्रा में विदेशी शराब व बीयर जब्त की गयी है. शनिवार सुबह सोनुवा बीडीओ प्रवेश कुमार साव की उपस्थिति में पुलिस ने दुकान को सील किया. छापामारी पुलिस ने दुकान से करीब 54 पेटी विदेशी शराब व बीयर की बोतलें जब्त की, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है. मामले में सोनुवा थाने में विभिन्न धाराअों में लाइसेंसधारी नरेश तनेजा, विदेशी शराब लाइसेंसधारी अनीता सिंह व सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दुकान आगे से थी सील, पीछे से हो रही थी बिक्री : शराब बिक्री के नये नियम के बाद राज्य के सभी पूर्व की शराब दुकानों को बंद कर दिया गया है. इसके तहत पिछले दिनों उत्पाद विभाग द्वारा सोनुवा के भी सभी लाइसेंसी दुकान को सील कर दिया गया था. बावजूद सोनुवा बाजार स्थिति उक्त सील दुकान के पिछले दरवाजे से धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही थी.
तीन लोगों पर कार्रवाई का आदेश
अभियान में ये थे शामिल
डीएसपी सकलदेव राम द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में सोनुवा थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा के अलावा सोनुवा थाना के एसआइ आरके सिंह, एसएन लाल, एएसआइ करुनाकर तिवारी समेत पुलिस बल शामिल थे.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : डीएसपी
इस मामले में डीएसपी सकलदेव राम ने बताया कि उन्हें सोनुवा बाजार स्थित पूर्व की शराब दुकान में अवैध रूप से कारोबार होने की सूचना मिली थी. इसके आलोक में टीम बनाकर शुक्रवार देर रात छापामारी की गयी और बंद पड़े देशी शराब दुकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया. वही सील विदेशी शराब के दुकान के पीछे का रास्ता खुला पाया गया है. सोनुवा थाना प्रभारी को दोनों दुकानदार व सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जांच में अगर उत्पाद विभाग के अधिकारी की संलिप्तता पायी जाती है, तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. छापामारी की भनक लगते ही दुकान का सेल्समैन फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement