चाईबासा : बीएसएफ जवान शिशिर पाटपिंगुवा हत्याकांड में पुलिस ने जवान की पत्नी पार्वती पाटपिंगुवा व उसके प्रेमी सोमनाथ तिरिया उर्फ माकू को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर हैं. पुलिस अबतक हत्याकांड के पीछे अवैध संबंध को कारण मान रही है.
Advertisement
पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार मंझारी का बीएसएफ जवान हत्याकांड
चाईबासा : बीएसएफ जवान शिशिर पाटपिंगुवा हत्याकांड में पुलिस ने जवान की पत्नी पार्वती पाटपिंगुवा व उसके प्रेमी सोमनाथ तिरिया उर्फ माकू को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर हैं. पुलिस अबतक हत्याकांड के पीछे अवैध […]
ज्ञात हो कि बिहार के किशनगंज में तैनात बीएसएफ जवान शिशिर पाटपिंगुवा को मंझारी थाना क्षेत्र स्थित जांगीबुरू घाटी में गुरुवार को तीन अज्ञात अपराधियों ने उस समय गोली मार दी थी जब वह अपनी बेटी उर्वशी और मां चामी को बाइक पर बिठाकर चक्रधरपुर से मंझगांव प्रखंड स्थित अपने गांव बाईसाई लौट रहे थे.
पुलिस के अनुसार, फौज में होने के कारण शिशिर कई माह तक घर नहीं आता था. पत्नी से विवाद के कारण वह पैसे भी नहीं भेजता था.
पार्वती चार सालों हंड़िया बेचकर अपना व बच्चों का गुजारा कर रही है. इसी बीच उसका संबंध बड़ाडोंकी निवासी सोमनाथ से हो गया. इसके बाद से पति-पत्नी में बातचीत भी बंद हो गयी.
जमीन-संपत्ति के बिंदुओं पर भी जांच
पुलिस यह जानना चाह रही है कि अगर पति-पत्नी में विवाद था तो पार्वती ने उसे छोड़ क्यों नहीं दिया और अपने हक के लिये पति के खिलाफ थाने में शिकायत क्यों नहीं की. पुलिस पदाधिकारी इस पर भी जांच कर रहे हैं कि हत्याकांड के पीछे जमीन-जायदाद का लालच हो सकता है. पुलिस को यह भी संदेह है कि बीएसएफ जवान के रिटायरमेंट पर शिशिर को जो मोटी रकम मिलने वाली उस पर कब्जा करने के लिये शिशिर को रास्ते से हटाया गया है. शिशिर के नहीं रहने पर रिटायरमेंट राशि उसकी पत्नी को ही मिलने वाली है.
योजना बनाकर की गयी हत्या
पुलिस जांच में यह साफ हो गया है कि योजना बनाकर शिशिर की हत्या की गयी है. शिशिर गुरुवार को जमशेदपुर से चक्रधरपुर आ रही अपनी बेटी उर्वशी को लेने अपनी मां चामी के साथ गया था, जिसकी जानकारी हत्यारों को थी. हत्यारे चक्रधरपुर से ही उसका पीछा कर रहे होंगे. उन्हें पता था कि दिन में भी सुनसान रहने वाली जांगीबुरू घाटी हत्या के लिये आसान जगह होगी.
गुरुवार को जांगीबुरू घांटी में तीन अपराधियों ने मारी थी गोली
गिरफ्तार पार्वती और सोमनाथ से पूछताछ जारी
संपत्ति विवाद समेत कई बिंदुओं पर पर चल रही जांच
मामले की जांच चल रही है. पुलिस हत्याकांड के खुलासे के करीब है. जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
अनीश गुप्ता, एसपी, पश्चिम सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement