28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईचागढ़: स्कूल संचालक ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर लगा ली फांसी

अहले सुबह तीन बजे की घटना, दीवार तोड़कर निकाले गये शव हजारीबाग निवासी राजीव प्रताप चलाता था सेनटेक पब्लिक स्कूल कमरे से खून निकलते देख छात्रावास के बच्चों ने ग्रामीणों को बताया चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर सेरेंगडीह में सेनटेक पब्लिक स्कूल के संचालक राजीव प्रताप ने शुक्रवार अहले सुबह अपनी पत्नी रिंकू […]

अहले सुबह तीन बजे की घटना, दीवार तोड़कर निकाले गये शव

हजारीबाग निवासी राजीव प्रताप चलाता था सेनटेक पब्लिक स्कूल
कमरे से खून निकलते देख छात्रावास के बच्चों ने ग्रामीणों को बताया
चांडिल : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टीकर सेरेंगडीह में सेनटेक पब्लिक स्कूल के संचालक राजीव प्रताप ने शुक्रवार अहले सुबह अपनी पत्नी रिंकू देवी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना का पता सुबह तब चला बच्चों ने कमरे से खून निकलते देख ग्रामीणों को वहां बुलाया. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ईचागढ़ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राउतू होनहागा दलबल के साथ स्कूल पहुंचे. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण ग्रामीणों के
सहयोग से पुलिस ने कमरे की दीवार तोड़ी. अंदर रिंकू खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी जबकि राजीव फांसी के सहारे झूल रहा था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि ढाई बजे के करीब रिंकू देवी ने किसी से मोबाइल पर बात की है. कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. इधर ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि रिंकू का किसी अन्य व्यक्ति के संबंध था जिसको लेकर राजीव प्रताप परेशान रहता था.
पत्नी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में बेरहमी से वार किया गया है. उसका खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा मिला जबकि प्रताप का शव हुक के सहारे झूलता हुआ मिला. एक मोबाइल फोन व खून से सनी एक कुल्हाड़ी जब्त हुई है.
राउतू होनहागा, थाना प्रभारी, ईचागढ़
दोनों ने किया था प्रेम विवाह अनाथ हुए चार मासूम
हजारीबाग के रहनेवाले राजीव प्रताप ने रिंकू से प्रेम विवाह किया था. दोनों की चार संतानें हैं, जिनमें तीन बेटियां रिषा कुमारी (10), रीतिका कुमारी (5), रिचा कुमारी (3) तथा एक बेटा साहिल ( 8 माह) शामिल हैं. चारों बच्चों की परवरिश का संकट खड़ा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें