चाईबासा/किरीबुरू छ : अवैध रूप से लौह अयस्क लेकर जा रहे 12 चक्का ट्रक (ओआर-04एन/0639) को मुफ्फसिल पुलिस ने शुक्रवार को टाटा बाइपास रोड से जब्त किया है. वहीं ट्रक चालक बद्दू खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ट्रक पर लगभग 20 टन माल लदा है. ट्रक बड़बिल से अवैध रूप से लौह अयस्क लेकर कांड्रा जा रहा था. जांच के दौरान ट्रक चालक लौह अयस्क से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया.
Advertisement
अवैध लौह अयस्क लदा ट्रक जब्त
चाईबासा/किरीबुरू छ : अवैध रूप से लौह अयस्क लेकर जा रहे 12 चक्का ट्रक (ओआर-04एन/0639) को मुफ्फसिल पुलिस ने शुक्रवार को टाटा बाइपास रोड से जब्त किया है. वहीं ट्रक चालक बद्दू खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ट्रक पर लगभग 20 टन माल लदा है. ट्रक बड़बिल से अवैध रूप […]
बड़बिल के ग्वाली सेक्टर से होता है अवैध कारोबार : प्राथमिक जांच के अनुसार बड़बिल (ओड़िशा) ग्वाली सेक्टर के वैध व अवैध खदानों से बीते छह माह से लौह अयस्क का अवैध कारोबार हो रहा है. यहां से निकलने वाले माल को अवैध तरीके से पश्चिम सिंहभूम के रास्ते कांड्रा के एक प्लांट में भेजा जाता है. इस अवैध कारोबार में ग्वाली स्थित एक खदान के धर्म कांटा के प्रभारी समेत अन्य कर्मचारी, वाहन मालिक व माफिया शामिल हैं.
स्पंज आयरन कंपनियों में लौह अयस्क पहुंचाते हैं माफिया: ज्ञात हो कि तीन साल से झारखंड-ओड़िशा की अनेक खदानें बंद हैं. इस वजह से विभिन्न क्षेत्र में स्थित स्पंज आयरन प्लांट की स्थिति दयनीय हो गयी है. कई बंदी की स्थिति में है. ऐसी परिस्थिति में इन कंपनियों में माफिया अवैध तरीके से लौह अयस्क पहुंचा रहे हैं. इस कारोबार में एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है.
ट्रक का चालक बद्दू खान गिरफ्तार
मुफस्सिल पुलिस ने टाटा बाइपास रोड से पकड़ा
ट्रक चालक अयस्क से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका
ट्रक पर 20 टन माल लदा है, पुलिस कर रही जांच
बड़बिल से कांड्रा स्थित एक प्लांट में लाया जा रहा था माल
फर्जी कागजात बनाकर लौह अयस्क पश्चिम सिंहभूम में पहुंचाते हैं
छह माह से चल रहा अवैध कारोबार
कुछ माह पूर्व एसपी ने नोवामुंडी से पकड़ा था एक ट्रक
पुलिस की साठ-गांठ से पैर जमा रहे माफिया
ओड़िशा के माफिया कुछ पुलिस अधिकारियों से सांठ-गांठ कर इस धंधे में तेजी से अपना पैर जमा रहे हैं. अयस्क माफिया फर्जी कागजात बना ट्रक पर लौह अयस्क लोड कर ओड़िशा से झारखंड की सीमा में प्रवेश कराते हैं. इस दौरान वाहन के आगे व पीछे माफिया मोटरसाइकिल या चार चक्का वाहन स्कॉट करते हैं. ट्रक के पकड़े जाने पर ये लोग हर हाल में उसे बचाने का प्रयास करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement