23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के निवाले पर डाका

बीआरसी. खिड़की का रड काट एमडीएम का 4.5 क्विंटल चावल चोरी गुरुवार को ही गोदाम में पहुंचा था चावल 11 अगस्त को करना था वितरण बाहर छोड़ी गयी बोरियों के चावल सूअर खा रहे थे बीइइअो ने अज्ञात पर चोरी का मामला दर्ज कराया चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के गोदाम से गुरुवार […]

बीआरसी. खिड़की का रड काट एमडीएम का 4.5 क्विंटल चावल चोरी

गुरुवार को ही गोदाम में पहुंचा था चावल
11 अगस्त को करना था वितरण
बाहर छोड़ी गयी बोरियों के चावल सूअर खा रहे थे
बीइइअो ने अज्ञात पर चोरी का मामला दर्ज कराया
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के गोदाम से गुरुवार रात चोरों ने मध्याह्न भोजन के साढ़े चार क्विंटल चावल की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह बीइइअो तेजिंद्र कौर ने गोदाम का निरीक्षण कर घटना की सूचना चक्रधरपुर पुलिस को दी. एएसआइ मो निशात ने प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंच कर घटना का मुआयना किया. जानकारी अनुसार चोरों ने खिड़की में लगे छड़ को काट कर गोदाम से 14 बोरी चावल की बोरियां निकाल ली. इसमें से नौ बोरियों को चोर अपने साथ ले गये,
जबकि पांच बोरा चावल गोदाम के पीछे ही छोड़ दिया. सुबह कुछ लोगों ने सुअर के झुंड को गोदाम के पीछे चोर द्वारा छोड़े कर गये बोरी से चावल को खाते देखा. बीइइअो श्रीमती कौर ने बताया कि 10 अगस्त को ही एमडीएम का चावल गोदाम पहुंचा था. 11 अगस्त को स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए चावल का वितरण करना था. वितरण से पूर्व ही चोरों ने खिड़की का रड काट कर चावल की चोरी कर ली. चोरों ने करीब चार क्विंटल चावल की चोरी की है. इस संबंध में बीइइओ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें