21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक दुआ के बाद 5 हज यात्री जेद्दा रवाना

चक्रधरपुर : पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का शुक्रवार को अनुमंडल हज कमेटी चक्रधरपुर की अोर से अभिनंदन किया गया. उर्दू टाउन उच्च विद्यालय के समीप हाजी शब्बीर अहमद गद्दी के आवास पर आयोजित समारोह में पांच यात्रियों का अभिनंदन किया गया. समारोह उपरांत सभी यात्री रांची हज हाउस के लिए रवाना हुए. […]

चक्रधरपुर : पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का शुक्रवार को अनुमंडल हज कमेटी चक्रधरपुर की अोर से अभिनंदन किया गया. उर्दू टाउन उच्च विद्यालय के समीप हाजी शब्बीर अहमद गद्दी के आवास पर आयोजित समारोह में पांच यात्रियों का अभिनंदन किया गया. समारोह उपरांत सभी यात्री रांची हज हाउस के लिए रवाना हुए. हज यात्रियों के रवाना होने से पहले एक सामूहिक दुआ का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर जामा मसजिद के पेशइमाम हाजी मोहम्मद अल्ताफ साहब के नेतृत्व में दुआ मांगी गयी. दुआ में अल्लाह से हज की कामयाबी और हज यात्रा की सफलता चाही गयी.

इस दौरान हज यात्रियों से सभी लोग मिले और अपने व अपने परिवार के लिए काबा शरीफ में जाकर दुआ करने की अपील की. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष हाजी हबीबुर्रहमान, सचिव हाजी मोहम्मद हाशिम, हाजी शब्बीर अहमद गद्दी, हाजी मोहम्मद आरिफ, हाजी मुफ्ती अल्ताफ, हाजी इकबाल हुसैन, हाजी अरशद अहमद खान, तजामुल हुसैन, मोहम्मद आलम अंसारी, अनीस जमाल, शम्स तबरेज, महफूजुर रहमान, तमन्ना यास्मीन, हाजी मतीउर रहमान, हाजी कैसरुज्जमां, कामरान खान, शमशेर आलम, हाजी मतीउर्रहमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. हज यात्रियों में सय्यद शब्बीर अहमद, इशरत परवीन, मोहीउद्दीन आलम, मोहम्मद फिरोज, नजमा खातून शामिल थे. 11 अगस्त की रात को ग्रीन श्रेणी के हज यात्रियों की जहाज उड़ान रांची हवाई अड्डे से भरेगा. जब के अजीजिया श्रेणी के हज यात्री 13 अगस्त को रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें