चक्रधरपुर : प्रखंड के बामनगुटू गांव निवासी सहदेव प्रधान को ग्रामीणों ने लाठी-डंडा से पीट कर घायल कर दिया. घटना नौ अगस्त देर शाम की है. घायल सहदेव ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक सहदेव गांव के हो श्मशान घाट में बैठ कर खेतों की रखवाली कर रहा था.
इसी बीच गांव के कुंवर सिंह, बीपी सिंह केराई, पहलवान केराई, लिटेक केराई लाठी-डंडे से लैस हो कर आये. और जानवरों को खेत से भगाते हो बात कह कर मारपीट करना शुरू दिया. इस बीच किसी तरह भाग कर बचाने की गुहार लगाते हुए गांव की अोर भागा. उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इसी क्रम में पहलवान कराई द्वारा किये गये डंडे के प्रहार से बेहोश कर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद हरिपद प्रधान, सुनील प्रधान, विनय प्रधान, कार्तिकेश्वर प्रधान, कालीपद प्रधान, रतन चंद्र प्रधान, लक्ष्मण प्रधान आदि ने सहदेव को उठा कर गांव के मुंडा के पास ले गये. वहां से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घायल श्री प्रधान ने बताया कि खेतों में जानवर प्रवेश करने पर भगाया करता था. इसी कारण उसके साथ मारपीट की गयी.