23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवा के पांच स्कूल होंगे बंद, लोगों में नाराजगी

पांचों स्कूलों के बच्चे व शिक्षक पास के अन्य स्कूलों में होंगे स्थानांतरित स्कूलों के बंद होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी गुवा : गुवा पंचायत के कई सरकारी स्कूल बंद होंगे. इन स्कूलों के शिक्षक व बच्चों को अन्य स्कूल में स्थानांतरित किया जा रहा है. बंद होने वाले स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय विचाईकिरी, […]

पांचों स्कूलों के बच्चे व शिक्षक पास के अन्य स्कूलों में होंगे स्थानांतरित

स्कूलों के बंद होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी
गुवा : गुवा पंचायत के कई सरकारी स्कूल बंद होंगे. इन स्कूलों के शिक्षक व बच्चों को अन्य स्कूल में स्थानांतरित किया जा रहा है. बंद होने वाले स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय विचाईकिरी, जाटाहाटिंग प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय विरसा नगर, इचागुटु टू प्राथमिक विद्यालय नुईया, इचागुटु वन प्राथमिक विद्यालय लिंपुगा शामिल है. जाटा हाटिंग प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय विरसा नगर गुवा के बच्चों और शिक्षक को राजकीयकृत मध्य विद्यालय गुवा साई में स्थानांतरित किया जायेगा. विचाईकिरी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व टीचर को हिरजी हटिंग के प्राथमिक विद्यालय,
इचागुटु 2 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों व शिक्षक को राजकीय मध्य विद्यालय नुइया, इचागुटु वन प्राथमिक विद्यालय लिपुंगा के शिक्षक और बच्चों को प्राथमिक विद्यालय लिंपुगा में नामांकन किया जायेगा. क्षेत्र के पांच विद्यालयों को बंद किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि बच्चों को अब पढ़ाई के लिए दूर जाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें