30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल निवासियों की सबसे बड़ी कमजोरी आपसी बिखराव : संघ

चक्रधरपुर : एससी-एसटी रेल कर्मचारी संघ के शाखा कार्यालय में बुधवार को ऑल इंडिया मूल निवासी बहुजन समाज केंद्रीय कमेटी के तत्वावधान में मूल निवासी अधिकार दिवस मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि संयोजक सोनाराम मांझी, अधिवक्ता सुब्रत प्रधान, मंडल सचिव चितरंजन महाली व मोहम्मद कलीम थे. समारोह में संयोजक श्री माझी ने मूल निवासी बहुजन […]

चक्रधरपुर : एससी-एसटी रेल कर्मचारी संघ के शाखा कार्यालय में बुधवार को ऑल इंडिया मूल निवासी बहुजन समाज केंद्रीय कमेटी के तत्वावधान में मूल निवासी अधिकार दिवस मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि संयोजक सोनाराम मांझी, अधिवक्ता सुब्रत प्रधान, मंडल सचिव चितरंजन महाली व मोहम्मद कलीम थे.

समारोह में संयोजक श्री माझी ने मूल निवासी बहुजन समाज कमेटी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार को देश में लागू कराने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि आपसी बिखराव मूल निवासियों की सबसे बड़ी कमजोरी है, अपने अधिकार के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति को संगठित होने की जरूरत है.
तभी हर स्थिति का आसानी से सामना कर सकेंगे. इस दौरान श्री महाली, श्री प्रधान व मो कलीम ने बाबा साहब के बताये मार्ग का अनुसरण करने और शिक्षित बने पर जोर दिया. मौके पर सुकलाल सामड, बीएस पुरती, गुरुचरण बांदिया, सिद्दू उरांव, सुमित महतो, राजू बेहरा, रोबिन एक्का, लिलुवा गागराई आदि मौजूद थे. संचालन संघ के संयोजक विशाल गगन लकड़ा व धन्यवाद ज्ञापन बीएस
पूर्ति ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें