चाईबासा : चाईबासा बाइपास पर लाल ढाबा के पास खड़े एक ट्रक में एक बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम 7:20 बजे की बतायी जा रही है जब सुधीर कर्मकार (50) अपनी बाइक से ढाबा के आगे स्थित अपने गैरेज को बंद कर घर लौट रहा था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सुधीर को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन घरवाले उसे बच जाने की उम्मीद में एक निजी निर्सिंग होम ले गये.
लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मुफस्सिल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. सूचना के मुताबिक सुधीर गाड़ीखाना का रहने वाला था. रोज की तरह सोमवार को भी वह अपने गैरेज गया था, जहां से घर लौट रहा था. किसी कारण उसे लाल ढाबा के पास खड़ा ट्रक दिखाई नही पड़ा, जिससे वह बाइक के साथ जाकर उससे टकरा गया. सिर पर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.