बड़बिल : शनिवार को अपहरण के बाद तीन युवकों द्वारा नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के फेसबुक मित्र विश्वजीत बेउरा से बड़बिल पुलिस ने रात भर पूछताछ करने के बाद सोमवार को छोड़ दिया. दूसरी तरफ बड़बिल थाना प्रभारी जगन्नाथ मल्लिक ने बताया कि अब तक की पूछताछ में तो पीड़िता के फेसबुक मित्र की घटना में संलिप्तता नहीं मिली है, जांच जारी है और जल्द आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. बतातें चलें कि शनिवार दोपहर नाबालिग पीड़िता अपने जोड़ा निवासी फेसबुक मित्र से मिलने रविसंस मॉल गयी थी. शाम को लौटते वक्त एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे तंग किया.
तभी एक अन्य युवक, जो पीडिता की पहचान का था, ने पीड़िता को घर पहुंचाने की बात कह कर बाइक पर लिफ्ट दिया और आगे तंग करने वाले युवक भी साथ मिल गये, जो उसे जंगल में ले गये तथा उससे दुष्कर्म किया. घटना की रात पीड़िता के माता-पिता जमशेदपुर से टाटा बड़बिल पैसेंजर से लौटे थे. वे तीन दिन से जमशेदपुर में थे. लौटने पर घर में ताला लगा देख उन्होंने बेटी के सभी पहचानवाले घरों में पूछताछ की तथा उसका पता नहीं चलने पर रात को ही बड़बिल थाना जाकर शिकायत दर्ज करायी थी.