चक्रधरपुर : इलाके में अमन चैन कायम करने के लिए अपने घरों से दूर बीहड़ों में तैनात रहने वाले की कलाई सुनी न रहे इस मकसद से आमिया देवी पब्लिक स्कूल की छात्राएं व महिलाएं सीआरपीएफ 60 बटालियन के चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित कैंप पहुंची एवं जवानों को रक्षासूत्र बांधा. सीआरपीएफ जवानों के कलाई पर राखी सजते ही वे भावुक हो उठे. स्कूल की प्राचार्या माधुरी देवी, वनश्री मजूमदार, दीप्रा बोस, संगीता राय, सुरुचि मिस्त्री, काजल अग्रवाल, काकुली विश्वास व बच्चियों ने जवानों को राखी बांधी.
कमाडेंट पीसी गुप्ता, उप कमाडेंट दिनेश सिंह, द्वितीय कमाडेंट साधु शरण यादव समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद जवानों ने राखी बंधवा कर उपहार के साथ सुरक्षा का वचन दिया. महिलाओं व बच्चियों ने राखी बांध व मुंह मीठा कर भाईयों को मुसीबत से दूर रखने के लिए भगवान से प्रार्थना की. कमाडेंट श्री गुप्ता ने कहा कि इस पवित्र त्यौहार पर घर से दूर रहने पर मलाल रहता है, लेकिन इन लोगों के आने से परिवार जैसा महसूस हुआ. इस दौरान संगीता राय व शिव कुमार ने देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया. मौके पर प्रफुल्ल पाठक, श्रीकांत मजूमदार, स्कूल के निदेशक प्रवीर प्रमाणिक समेत अन्य मौजूद थे.