जैंतगढ़ : दहेज के लिए पत्नी की हत्या मामले में चंपुवा के अतिरिक्त जिला जज डॉ पवित्र मोहन सामल की अदालत ने आरोपी पति बड़बिल निवासी मो अजगर को दोषी करार दिया. कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया. जुर्माना नहीं भरने पर एक साल की अतिरिक्त सजा होगी.
Advertisement
पत्नीहंता को आजीवन कारावास
जैंतगढ़ : दहेज के लिए पत्नी की हत्या मामले में चंपुवा के अतिरिक्त जिला जज डॉ पवित्र मोहन सामल की अदालत ने आरोपी पति बड़बिल निवासी मो अजगर को दोषी करार दिया. कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया. जुर्माना नहीं भरने पर एक साल की अतिरिक्त सजा होगी. इस संबंध […]
इस संबंध में मृतका रेशमा परवीन का भाई मो कुरबान के बयान पर 12 अगस्त 2013 को बड़बिल थाने में मामला दर्ज हुआ था. बताया गया कि रेशमा परवीन की शादी बड़बिल के मरकन नगर निवासी मो अजगर के साथ हुई. शादी के बाद पति ने रेशमा को मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू किया. पति मो अजगर ने 11 अगस्त 2013 को रात में रेशमा को दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या कर फरार हो गया.
अवैध शराब के साथ एक धराया : नोवामुंडी. डीएसपी के नेतृत्व में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर भट्ठीसाही मुहल्ले से शंकर को शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दर्जन भर अवैध शराब विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये.
शिव मंदिर के पुजारी की चार गायें चोरी: चाईबासा. चाईबासा के अमला टोला (शिवा तालाब) स्थित शिव मंदिर के पुजारी सत्येंद्र मिश्र की चार गाय 29 जुलाई की रात चोरी हो गयी. पूजारी ने बताया कि गायों को गोहाल में बांधा गया था. चार गायों की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये है. पुजारी ने शुक्रवार को सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement