21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंटीन में खाद्य सामग्रियों की हुई गुणवत्ता जांच

स्टॉल मालिकों को कूड़ेदान रखने और सफाई रखने की हिदायत चक्रधरपुर : स्पेशल ड्राइव के तहत शुक्रवार को रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर, मंडल अभियंता (मुख्यालय) केसी गुप्ता व डॉ जी सोरेन की टीम ने स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान श्री भास्कर ने स्टेशन में यात्री सुविधा, वाटर वेंडिंग मशीन […]

स्टॉल मालिकों को कूड़ेदान रखने और सफाई रखने की हिदायत

चक्रधरपुर : स्पेशल ड्राइव के तहत शुक्रवार को रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर, मंडल अभियंता (मुख्यालय) केसी गुप्ता व डॉ जी सोरेन की टीम ने स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान श्री भास्कर ने स्टेशन में यात्री सुविधा, वाटर वेंडिंग मशीन व कैंटीन एवं स्टॉलों का जायजा लिया. साथ ही कैंटीन में यात्री को उपलब्ध होने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच की. वहीं सभी कैंटीन व स्टॉल मालिकों को कूड़ेदान रखने और साफ-सफाई में कोताही नहीं बरतने की चेतावनी दी. इस क्रम में फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के लिए स्थल चयन किया गया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वाहन पार्किंग को वीआइपी गेट से हटाकर साइकिल स्टैंड के सामने शिफ्ट किया जायेगा. स्टेशन के सामने केवल वीआइपी पार्किंग की सुविधा होगी
. बताया गया कि रेलवे स्टेशन के सामने की पार्किंग को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बन रही है. शिफ्टिंग की इस योजना को चक्रधरपुर स्टेशन के मास्टर प्लान में शामिल किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य स्टेशन क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना है. इसके अलावा जल्द ही स्टेशन विकास कार्यों की निविदा जारी करने की तैयारी है. इस मास्टर प्लान में चक्रधरपुर स्टेशन के वीआइपी गेट के सामने स्थित चारपहिया वाहन की पार्किंग व रेलवे साइकिल स्टैंड को दूसरे जगह शिफ्ट करने की योजना प्रमुख है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें