17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान में अफसरों से मारपीट में 10 गिरफ्तार

ऊषा मार्टिन. 28 को हथियार लेकर घुसे थे लोग किरीबुरू : किरीबुरू स्थित ऊषा मार्टिन कंपनी की लौह अयस्क खदान में बीते 28 जुलाई को घुसकर अधिकारियों व सुरक्षा पदाधिकारियों से मारपीट मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में सारंडा के तितलीघाट व बहदा गांव के लिबिया […]

ऊषा मार्टिन. 28 को हथियार लेकर घुसे थे लोग

किरीबुरू : किरीबुरू स्थित ऊषा मार्टिन कंपनी की लौह अयस्क खदान में बीते 28 जुलाई को घुसकर अधिकारियों व सुरक्षा पदाधिकारियों से मारपीट मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में सारंडा के तितलीघाट व बहदा गांव के लिबिया सिधु, टिलु सोरेन, सुखराम सिधु , सोहन लोहार, माटु गागराई, कैफ सिंह चाम्पिया, टुपरा सिधु, गलई चाम्पिया, सोनिया बुरमा, दुले चाम्पिया शामिल हैं. डीएसपी मो तौकिर आलम ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
सभी आरोपी ऊषा मार्टिन खदान के कर्मचारी हैं. ग्रामीण घटना की वजह वेतन से जुड़ा मामला बता रहे हैं. वहीं प्रबंधन का कहना है कि घटना से एक दिन पूर्व सभी के खातों में पैसे भेज दिये गये थे. ग्रामीणों ने खातों की जांच किये बिना हमला कर दिया.
अगर संदेह था, तो प्रबंधन के अधिकारी से बात कर सकते हैं. ग्रामीणों ने कानून हाथ में लेकर अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
गौरतलब हो कि इस मामले में खदान प्रबंधन ने कुछ नामजद समेत 20/25 अज्ञात के खिलाफ गुवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें