सीकेपी . दो सीआरसी में शिक्षकों की गोष्ठी
Advertisement
हो भाषा के शिक्षक नहीं होने पर दे सूचना
सीकेपी . दो सीआरसी में शिक्षकों की गोष्ठी जिन स्कूलों में हो भाषी बच्चे नामांकित हैं, उन्हें हो भाषा की शिक्षा करना है प्रदान चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के दो सीआरसी में गुरुवार को शिक्षकों की मासिक गोष्ठी हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने की. दोनों गोष्ठी में हो भाषा की पढ़ाई […]
जिन स्कूलों में हो भाषी बच्चे नामांकित हैं, उन्हें हो भाषा की शिक्षा करना है प्रदान
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के दो सीआरसी में गुरुवार को शिक्षकों की मासिक गोष्ठी हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने की. दोनों गोष्ठी में हो भाषा की पढ़ाई पर विशेष चर्चा की गयी.
श्रीमती कौर ने कहा कि क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अरविंद विजय बिलुंग के निर्देशानुसार जिन स्कूलों में हो भाषी बच्चे नामांकित हैं, उन्हें हो भाषा की शिक्षा प्रदान करना है. यदि विद्यालय में हो भाषा के ज्ञाता शिक्षक हैं तो वह पढ़ायेंगे और नहीं हैं तो हमें सूचित करें, शिक्षकों की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही हर विद्यालय की बारी बारी से समीक्षा की गयी.
इस दौरान जिन स्कूलों में कमी निकली उसे तत्काल पूरा करने को कहा गया. बीआरसी में जारी आधार पंजीकरण कैंप की जानकारी देते हुए सभी स्कूलों के बच्चों का शत प्रतिशत पंजीकरण कराने को कहा गया. साथ ही एमडीएम, पठन पाठन समेत अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. सुबह 9 बजे से मवि रानी रसाल मंजरी सीआरसी में मवि नागेश्वर बालक, मवि टाउन हॉल की समीक्षा की गयी. दिन के 12 बजे से उउवि बुढ़ीगोड़ा में मवि ईचाकुटी, उउवि बुढ़ीगोड़ा व मवि आसनतलिया की समीक्षा की गयी. यहां मुखिया मेलानी बोदरा व मंजुश्री तियु उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement