Advertisement
थाने के पीछे बने डोभा में डूबकर किशोरी की मौत
घटना के वक्त कोई और नहीं था, शव तैरने के बाद पता चला हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया थाने के पीछे महज 50 फीट की दूरी पर बने डोभा में मंगलवार को नहाने गयी एक किशोरी की डूबकर मौत हो गयी. महीने भर के अंदर पश्चिमी सिंहभूम जिले में डोभा में डूबकर हुई मौत की चौथी घटना […]
घटना के वक्त कोई और नहीं था, शव तैरने के बाद पता चला
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया थाने के पीछे महज 50 फीट की दूरी पर बने डोभा में मंगलवार को नहाने गयी एक किशोरी की डूबकर मौत हो गयी. महीने भर के अंदर पश्चिमी सिंहभूम जिले में डोभा में डूबकर हुई मौत की चौथी घटना है. सभी मृतक नाबालिग थे.
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बिजाबुरू निवासी झींगी बिरुवा (13) के रूप में हुई है जो हाटगम्हरिया थाना के सामने सड़क की दूसरी ओर किराये के मकान में अपनी मां कुई, पिता लुगा उर्फ टोटा बिरुवा तथा दो भाइयों व दो बहनों के साथ रहती थी.
घटना के समय तालाब के आस-पास कोई नहीं था. करीब एक घंटे बाद स्थानीय निवासी फंटुस गागराई ने डोभा में शव तैरता देख पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मेढ़बंदी नहीं की गयी थी : सरकारी आदेश के बावजूद 30 गुणा 30 के सरकारी डोभा की मेढ़बंदी नहीं हुई थी. यहां खतरे के संकेत के रूप में लाल झंडे नहीं लगाये गये थे. मेढ़बंदी नहीं होने के कारण झींगी का पांव फिसल गया.
ऐसे हुई घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को झींगी का पिता मजदूरी करने गया था और मां भूमि समतलीकरण के काम में चौका खोदने गयी थी. घर में सबसे बड़ी झींगी अपने भाइयों व बहनों के साथ थी. झींगी रोजाना की तरह सुबह करीब साढ़े 11 बजे में डोभा में नहाने गयी थी. कपड़ा धोने के बाद नहाने के दौरान उसके हाथ से बरतन छूटकर डोभा में गिर गया. उसे पकड़ने की कोशिश में वह फिसलकर डोभा में गिर गयी और पानी में डूबकर उसकी मौत हो गयी.
पिछले माह डोभा में तीन बच्चे डूब गये थे
पश्चिम सिंहभूम में पिछले माह तीन बच्चे डोभा में डूब गये थे. आठ जुलाई को तांतनगर पंचायत के लोवाहातु में तांतनगर के पूर्व मुखिया शैलेंद्र पूर्ति की बेटी छोटी पूर्ति (5) और राजमिस्त्री डोंका सामड का बेटा छोटा सामड (4) की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. नौ जुलाई को मझगांव थानांतर्गत तरतरिया पंचायत के ग्राम कुलवाई ऊपर टोला निवासी दूसरी का छात्र चंदन पाठ पिंगुवा (5) की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement