27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से 10 दिनों के अंदर देना होगा खर्च का ब्योरा

कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट तेज जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार चुनाव में उम्मीदवारी के साथ ही आदर्श आचार संहिता, उम्मीदवारी के लिए प्रस्ताव व खर्च के […]

कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट तेज
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है. लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार चुनाव में उम्मीदवारी के साथ ही आदर्श आचार संहिता, उम्मीदवारी के लिए प्रस्ताव व खर्च के ब्योरा आदि से संबंधित प्रावधान भी किये गये हैं. प्रस्तावों के तहत जहां कई मार्गदर्शन तय किये गये हैं, वहीं इसके अनुसार उम्मीदवारों को चुनाव संपन्न होने के बाद 10 दिनों के अंदर विवि को खर्च का ब्योरा सौंपना होगा. ब्योरा सौंपने से पहले सीए से जांच भी करानी होगी.
आपराधिक चरित्र वाले नहीं होंगे उम्मीदवार : जमशेदपुर. इस बार भी लिंगदोह कमेटी सिफारिशों के तहत होगा. इसके तहत कक्षाओं में नियमित व कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करानेवाले छात्र या छात्राएं ही उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं आपराधिक चरित्र, चार्जशीटेड या सजायाफ्ता उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं. इसके अलावा उम्र सीमा, कई अन्य शर्तें हैं, जिनके आधार पर उम्मीदवारी तय होगी. साथ ही कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक मतदाताओं के लिए भी मापदंड तय किये गये हैं, जबकि अंतिम वर्ष का परीक्षा फॉर्म भर चुके छात्र मतदान नहीं कर सकेंगे.
प्रस्ताव व प्रावधान
एक मतदाता छात्र केवल एक ही पद से लिए प्रस्ताव कर सकता है. उसे एक ही प्रस्ताव पत्र मिलेगा
प्रस्ताव पत्र लेते समय अपना पहचान पत्र दिखाना होगा, साथ ही निर्धारित जानकारी देते हुए रजिस्टर में हस्ताक्षर करना होगा
प्रस्ताव पत्र में ही प्रस्तावक व उम्मीदवार दोनों का कॉलम है, दोनों को उसी में भरना होगा
प्रस्ताव पत्र में किसी तरह की कटिंग या ओवर राइटिंग होने पर पत्र निरस्त किया जा सकता है
प्रस्ताव पत्र संग कॉलेज से निर्गत पहचान पत्र, उम्र सत्यापन के लिए मैट्रिक के प्रमाण पत्र व किसी परीक्षा में फेल नहीं होने के सत्यापन के लिए मार्क्सशीट की अभिप्रमाणित छाया प्रति लगा कर जमा करना है.
प्रस्ताव पत्र जमा करते समय पहचान पत्र व चार-पांच साथी छात्र साथ रह सकते हैं
एक उम्मीदवार केवल पांच हजार रुपये तक ही खर्च कर सकता है
चुनाव के 10 दिनों के अंदर सीए से जांच कर खर्च का ब्योरा देना आवश्यक है
हार्ड कॉपी जमा नहीं करने वालों को मेरिट लिस्ट में जगह नहीं
चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर पार्ट वन में नामांकन के लिए जारी मेरिट लिस्ट में कई विद्यार्थियों का नाम नहीं है. इसके कारण उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है. जिन विद्यार्थियों ने संबंधित कॉलेज व विभाग में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा नहीं किया है, उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं है. हार्ड कॉपी जमा करने के बाद उनका नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में जारी किया जायेगा.
विद्यार्थियों का नामांकन आगामी सात अगस्त तक चलेगा. विद्यार्थी पीजी विभाग में पहुंचकर नामांकन करवा सकते हैं. क्षेत्रीय भाषाओं में विद्यार्थी दिखा रहे दिलचस्पी : कोल्हान विवि के पीजी पार्ट वन में क्षेत्रीय भाषाओं में बीते साल की तुलना में इस वर्ष अधिक नामांकन हुआ है. कुड़माली में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है, जबकि संथाली व हो भाषा में समानांतर है. एचओडी के मुताबिक नामांकन के अंतिम दिनों तक संथाली, हो व कुड़माली विषय में अधिक नामांकन होगा. इस साल क्षेत्रीय भाषा में विद्यार्थियों की दिलचस्पी देखी गयी है.
उम्मीदवारी के लिए तय आयु सीमा
स्नातक : 17-22 वर्ष
स्नातकोत्तर : 24-25 वर्ष
शोध छात्र : 28 वर्ष
व्यावसायिक पाठ्यक्रम : 21-24 वर्ष
इंजीनियरिंग : 17-13 वर्ष
मेडिकल : 17-24 वर्ष
यह भी है अनिवार्य
एक छात्र एक ही पद के लिए उम्मीदवार हो सकते हैं
उम्मीदवार, निर्वाचन वर्ष से पहले किसी परीक्षा में अनुतीर्ण नहीं हुआ हो, कक्षा में 75%उपस्थिति हो
नियमित रूप से सत्र पूरा कर रहा हो
आपराधिक चरित्र या चार्जशीटेड या सजायाफ्ता न हो
यूजी तृतीय व पीजी द्वितीय वर्ष के छात्र उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद के लिए उम्मीदवार नहीं हो सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें