मनोहरपुर : मजबूत हौसले के आगे सभी बाधाएं छोटी पड़ जाती हैं. यह सच कर दिखाया है मनोहरपुर प्रखंड के बारंगा गांव निवासी गुलशन लोहार ने. दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद कड़ी मेहनत व लगन के बल पर गुलशन आज शिक्षक बन गये हैं. बच्चों को जीने की राह दिखायेंगे. दोनों हाथ से सौ फीसदी विकलांग होने पर पैरों के दम पर उन्होंने जीवन की कठिनाइयों का सामना किया. सफलता ने भी कदम उसके चूमे.
बीते 14 दिसंबर को जिला समाहरणालय में गुलशन को उपायुक्त अबूबकर सिद्दीख पी. ने सेल में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था. इसके तहत मंगलवार को सेल के वरिष्ठ उपमहाप्रंधक(भू-सीएसआर) ललित नारायण पांडेय, सुमन कुमार व विवेकानंद पाठक, प्रखंड साधन समन्यवक यशवंत कटियार ने संयुक्त रूप से गुलशन को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में योगदान दिलाया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक रायसिंह हेंब्रम ने गुलशन लोहार का योगदान हाई स्कूल शिक्षक के तौर पर लिया. इस मौके पर सेल के श्री पांडेय ने बताया कि गुलशन लोहार को वर्तमान में सेल ने अस्थायी रूप से उउवि बारंगा में प्रतिनियुक्त किया है. इस दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया.