18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारा निकला बाबूराम

ब्लैकमेलर पंडा उर्फ प्रधान की 28 मई को हुई थी हत्या बोकारो से गिरफ्तार बाबूराम पर लंबित हैं दो दर्जन से अधिक मामले दो पुलिस कर्मियों दिलीप व बेकारी गोप सहित पांच हो चुके हैं गिरफ्तार मामले में संलिप्त दो हत्यारे अब भी फरार चाईबासा : ब्लैकमेलर पंडा उर्फ प्रधान होनहागा की हत्या के मामले […]

ब्लैकमेलर पंडा उर्फ प्रधान की 28 मई को हुई थी हत्या

बोकारो से गिरफ्तार बाबूराम पर लंबित हैं दो दर्जन से अधिक मामले
दो पुलिस कर्मियों दिलीप व बेकारी गोप सहित पांच हो चुके हैं गिरफ्तार
मामले में संलिप्त दो हत्यारे अब भी फरार
चाईबासा : ब्लैकमेलर पंडा उर्फ प्रधान होनहागा की हत्या के मामले में गिरफ्तार बाबूराम हाइबुरू कुख्यात हत्यारा निकला. पुलिस ने उसे बोकारो से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह वहां एक संयंत्र में चोरी करने घुसा हुआ था. छोटे कद का मासूम दिखने वाला बाबूराम अब तक सात खून कर चुका है. 28 मई 2017 को पुरनिया-सोनरो कच्ची सड़क पर पुरनिया चर्च से लौटने के क्रम में प्रधान होनहागा पर उसने अपने टूटे हुए दाहिने हाथ से गोली मारकर हत्या कर दी.
इससे पूर्व उसने 2008 में पंड्राशाली ओपी अंतर्गत एक ही परिवार के पांच लोगों की जादू टोना के संदेह में तथा सड़क निर्माण कर रही ठेका कंपनी के सुपरवाइजर की लेवी के लिए हत्या कर चुका है. उस पर दो डकैती तथा चोरी व दूसरे जुर्म के दो दर्जन से अधिक मामले लंबित हैं. शनिवार को सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डीएसपी (हेडक्वार्टर) प्रकाश सोय ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिये बोकारो में पुलिस की नौकरी कर रहे भतीजा व चाचा (दिलीप गोप उर्फ दिलीप होनहागा और बेकारी गोप उर्फ बेकारी सवैयां) ने प्रधान होनहागा की हत्या करायी थी. फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी करने को लेकर प्रधान होनहागा दोनों को ब्लैकमेल करता था. इससे तंग आकर व फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लेने का राज खुलने के डर से आरोपियों ने प्रधान की हत्या की योजना बनायी. इसके लिए उन्होंने एक लाख रुपये की सुपारी दी. इस मामले में दोनों आरोपियों के साथ पुलिस सुशील गोप, विजय हेंब्रम व रूपलाल गोप को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि हत्याकांड में संलिप्त बाबूराम हाइबुरू व दो अन्य फरार चल रहे थे.
इस तरह बुनी गयी थी हत्या की साजिश
कुचुहातु निवासी बेकारी गोप उर्फ बेकारी होनहागा के कहने पर सुशील गोप ने टोकलो थाना के विजय हेंब्रम से संपर्क कर एक लाख रुपये में प्रधान होनहागा की हत्या का सौदा किया. 28 मई 17 को प्रधान होनहागा को पुरनिया चौक स्थित साइकिल मिस्त्री रूपलाल गोप द्वारा पहचान करायी गयी. विजय हेंब्रम ने बाबूराम हाइबुरू व दो अन्य साथियों के साथ प्रधान होनहागा की गोली मार कर हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें