चोरी का आरोपी छत्तीसगढ़ के कोरबा से पकड़ाया
Advertisement
‘खैरात’ बांटने के चक्कर में खुली चोर की पोल
चोरी का आरोपी छत्तीसगढ़ के कोरबा से पकड़ाया 20 जुलाई को शिवेंदु मैती के घर से 50 हजार नगद, गहने, मोबाइल की हुई थी चोरी चाईबासा : सदर थाना क्षेत्र के आमला टोला चौबे निवास स्थित शिवेंदु मैती के घर 20 जुलाई को हुई चोरी का आरोपी मामा उर्फ सन्नी टोप्पो छत्तीसगढ़ के कोरबा से […]
20 जुलाई को शिवेंदु मैती के घर से 50 हजार नगद, गहने, मोबाइल की हुई थी चोरी
चाईबासा : सदर थाना क्षेत्र के आमला टोला चौबे निवास स्थित शिवेंदु मैती के घर 20 जुलाई को हुई चोरी का आरोपी मामा उर्फ सन्नी टोप्पो छत्तीसगढ़ के कोरबा से गिरफ्तार किया गया. वह चोरी का माल खुले हाथों बांटने की आदत के कारण वह संदेह के घेरे में आया और अंतत: पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसे जेल भेज दिया गया है. मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने शनिवार को सदर थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि दुम्बीसाई में रहने वाला सन्नी मूलत: कोरबा का ही निवासी है.
सन्नी के पास से दो सोने के कंगन, एक मोबाइल फोन, एक बैटरी, दो चार्जर, एक बैग बरामद हुए हैं. उसने नशे में चोरी के अधिकांश पैसे लुटा दिये. नशे की ही हालत में उससे किसी ने चार मोबाइल छीन लिये. एक महंगा मोबाइल को स्विच ऑफ नहीं होने के कारण उसने तोड़कर कचहरी तालाब में फेंक दिया. एक मोबाइल उसने अपने पास रखा, जबकि एक मोबाइल व दस हजार रुपये छत्तीसगढ़ में रहनेवाले अपने किसी भाई को दे दिया. सोने का कंगन वह चाईबासा में रहनेवाले अपने भांजे-भांजी के पास छोड़ गया था.
नशे में फाटक पर की थी मारपीट, खुले हाथों बांटा था चोरी का माल
रिक्शे वाले को 32 हजार रुपये देने की कोशिश से खुला मामला
सोने के दो कंगन, मोबाइल, बैटरी, दो चार्जर व बैग बरामद
चोरी करते सन्नी को बच्ची ने पहचान लिया था
20 जुलाई की रात बस स्टैंड के पास एक होटल में शराब पीने के बाद सन्नी गली के रास्ते चोरी के लिए शिवेंदु मैती के घर घुसा. श्राद्ध होने के कारण घर में मेहमानों की भीड़ थी. मेहमानों के 50 हजार रुपये नगद, सात मोबाइल तथा डेढ़ लाख के दो कंगन चुरा लिये. इसी दौरान एक बच्ची जग गयी, जिसने सन्नी को मामा कहकर बुलाया. सन्नी अपनी पहचान होता देख वहां से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद घरवालों को चोरी की जानकारी मिली.
मारपीट की घटना से हुआ चोरी का उद्भेदन
शिवेंदु मैती के घर चोरी के बाद सन्नी की चाईबासा रेल फाटक के पास एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट तथा रिक्शा चालक पर 32 हजार रुपये लुटाने की उसकी कोशिश ने सारा राज खोल दिया. डीएसपी ने बताया कि उस रोज चोरी करने के बाद सन्नी रेल फाटक की ओर भागा तथा नशे में होने के कारण वह एक व्यक्ति से झगड़ पड़ा. झगड़े के बाद एक रिक्शे रिक्शेवाले को 32 हजार रुपये नगद दे दिये और घर पहुंचाने को कहा. चोरी का माल जानकर रिक्शा चालक पैसा वापस कर वहां से भाग निकला. बाद में बस्ती के दो युवकों ने सन्नी को सुबह घर पहुंचाया. वहां उसने बस्ती के कई बच्चों में पैसे बांटे. शाम को नशा उतरने पर वह ट्रेन पकड़कर कोरबा भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement