नप के अभियंताओं की टीम ने किया वार्डों का दौरा
Advertisement
बगैर नक्शा घर बनाने वालों पर होगी कार्रवाई : पर्षद
नप के अभियंताओं की टीम ने किया वार्डों का दौरा वार्ड-3 में सड़क किनारे मापी कर हटाया गया अतिक्रमण चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के अभियंताओं की एक टीम ने गुरुवार को वार्डों का दौरा किया. वार्ड संख्या तीन में सड़क किनारे मापी कर अतिक्रमण हटाया गया. प्रभारी सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा, कनीय अभियंता […]
वार्ड-3 में सड़क किनारे मापी कर हटाया गया अतिक्रमण
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के अभियंताओं की एक टीम ने गुरुवार को वार्डों का दौरा किया. वार्ड संख्या तीन में सड़क किनारे मापी कर अतिक्रमण हटाया गया. प्रभारी सहायक अभियंता श्रवण कुमार शर्मा, कनीय अभियंता संदीप कुमार, टैक्स कलेक्टर बीपी सिंह, अमीन बीडी आर्य ने नये निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान नक्शा आदि की जांच की गयी. प्रभारी सहायक अभियंता श्री शर्मा ने कहा कि बगैर नक्शा पास किये भवन निर्माण करने वाले व्यक्ति 15 अगस्त तक आवेदन करें. आवेदन नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शहर के अंदर दर्जनों मकान बन रहे हैं, जिसके पास नक्शा नहीं है. सभी वार्डों का बारी-बारी से निरीक्षण किया जायेगा. नक्शा नहीं दिखाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement