Advertisement
बैंक मैनेजर अगवा, 15 लाख की फिरौती मांगी
किरीबुरू/चाईबासा/मनोहरपुर : बैंक ऑफ इंडिया, गुवा शाखा के मैनेजर आशीष कुमार गुप्ता का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अपहर्ताओं ने बैंक मैनेजर के सहकर्मियों को फोन कर फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये की मांग की है. बोकना पुल के पास पैसे से भरा थैला आज रात (गुरुवार) […]
किरीबुरू/चाईबासा/मनोहरपुर : बैंक ऑफ इंडिया, गुवा शाखा के मैनेजर आशीष कुमार गुप्ता का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अपहर्ताओं ने बैंक मैनेजर के सहकर्मियों को फोन कर फिरौती के रूप में 15 लाख रुपये की मांग की है. बोकना पुल के पास पैसे से भरा थैला आज रात (गुरुवार) रखने को कहा गया है.
अपहर्ताआें ने बैंक मैनेजर के नंबर से ही सहकर्मियों को फोन किया आैर पैसे बोकना पुल के पास पहुंचाने की बात की. यह सिलसिला रात 10 बजे तक जारी था. मनोहरपुर लाइन पार क्षेत्र के रहनेवाले आशीष गुप्ता के अपहरण की खबर के बाद बैंक ऑफ इंडिया के गुवा शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मची हुई है. वे मैनेजर को छुड़ाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि गुवा शाखा में तैनात दूसरे दर्जे के अधिकारी अजीत कुजूर के मोबाइल पर अपहर्ताओं ने फोन कर मैनेजर के अपहरण की सूचना दी और 15 लाख रुपये पहुंचाने की बात कही.
पुलिस उस मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है जिससे अपहर्ताओं का फोन आया लेकिन वह बंद बता रहा है. अपहरण की सूचना के बाद बैंक मैनेजर का परिवार बेहद डरा हुआ है. आशीष गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता ने बताया िक उनकी रात 8.30 बजे अंितम बार आशीष से बात हुई है. उसके बाद से वे फोन नहीं उठा रहे हैं. हालांिक उन्होंने उस समय सुरक्षित होने की बात कही थी.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया कि उन्हें भी इस मामले की प्रारंभिक सूचना मिली है जिसकी जांच की जा रही है.
आशीष गुप्ता रोज मनोहरपुर जाते हैं
मैनेजर गुप्ता करीब एक साल पहले चक्रधरपुर से स्थानांतरित होकर गुुवा आये हैं. उनका परिवार मनोहरपुर में रहता है. वह प्रतिदिन शाम को सड़क मार्ग से मनोहरपुर जाते हैं एवं सुबह ड्यूटी के लिये लौटते हैं. सूत्रों के अनुसार मैनेजर के इसी रुटीन का फायदा उठाकर अपहर्ताओं ने उन्हें अगवा कर लिया. संभावना जतायी जा रही है कि गुवा -मनोहरपुर मार्ग से अपहरण की घटना हुई है.
इस मार्ग पर पूर्व में भी दिन दहाड़े अनेक बार राहगीरों व्यापारियों से लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से पुलिस भी सारी स्थितियों को देखते हुये बैंक मैनेजर की सकुशल रिहाई के प्रयास में जुटी हुई है. बैंक ऑफ इंडिया के उच्च अधिकारी भी काफी परेशान हैं.
ओड़िया में बात कर रहे थे
अपहर्ता ओड़िया भाषा या उसी टोन में बात कर रहे थे. बताया जा रहा है कि फोन आने के बाद कुजूर ने अपने एक कैशियर से आग्रह किया की वह बैंक के कैश बॉक्स से 15 लाख रूपये निकाल कर दें ताकि मैनेजर को मुक्त करा लिया जाये लेकिन कैशियर ने कहा कि बिना उच्च अधिकारियों के आदेश के ऐसा नहीं किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement