चाईबासा : केयू में शुक्रवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में दोपहर तीन बजे परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी़ इसमें पिछले दिनों जमशेदपुर के परीक्षा केंद्रों में हिंसा के दौरान पीजी पार्ट वन के जो विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो गये थे़ उनका पुन: परीक्षा लेने पर विचार किया जायेगा़ सात विद्यार्थियों ने विवि को आवेदन दिया है़
इसमें मांग की गयी है कि हमारी पुन: परीक्षा ली जाये़ इसके अलावा कॉमर्स कॉलेज चाईबासा के यूजी पार्ट थ्री के सातवें पेपर में 113 विद्यार्थियों के फेल का मामला रखा जायेगा़ को-ऑपरेटिव कॉलेज में पिछले दिनों कदाचार करने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. बैठक में उस पेपर की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला हो सकता है़ परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी ने कहा कि कॉलेज प्रभारी को तीन दिनों के अंदर शो-कॉज का जवाब मांगा गया है़ जवाब के आधार पर कार्रवाई की जायेगी़