चाईबासा : दिल्ली व रांची से आयी केंद्रीय टीम ने गुरुवार को राजकीय रस्सेल हाई स्कूल, जगन्नाथपुर कस्तूरबा, नोवामुंडी कस्तूरबा, मांगीलाल रूंगटा, कस्तूरबा खूंटपानी का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने इंफॉरमेशन कम्युनिकेशन ट्रेनिंग, वोकेशनल एजुकेशन, लैब, लाइब्रेरी का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अधिक से अधिक लाइब्रेरी व लैब उपयोग बच्चों को करने की सलाह दी.
सबसे पहले लेबोरेटरी के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का टीम ने निर्देश दिया. लैब व लाइब्रेरी में अधिक से अधिक बच्चों को समय बिताने देने का निर्देश शिक्षकों को दिया. नोवामुंडी व खूंटपानी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं की ओर से बने हस्त शिल्प की टीम ने खूब प्रशंसा की. वाकेशनल ट्रेनिंग के तहत स्कूल में लगे स्वास्थ्य जांच उपकरण से टीम ने स्वास्थ्य की जांच भी करवायी. टीम में दिल्ली से जोस्फीन, रांची से श्री सोरेन, डीइओ प्रदीप चौबे आदि उपस्थित थे.