मरीजों की शिकायत पर सिविल सर्जन ने दिये आदेश
Advertisement
एक्स-रे तकनीशियन दिन में चार बार बनायेंगे हाजिरी
मरीजों की शिकायत पर सिविल सर्जन ने दिये आदेश लगातार गायब रहने की मिल रही थी शिकायत सीएस ने टेक्नीशियन को कक्ष में बुलाकार लगायी फटकार एक्स-रे कराने आये मरीजों को वापस लौट जाना पड़ रहा है चाईबासा : सदर अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियनों को ड्यूटी अवधि में दिन में चार बार हाजिरी बनानी होगी. […]
लगातार गायब रहने की मिल रही थी शिकायत
सीएस ने टेक्नीशियन को कक्ष में बुलाकार लगायी फटकार
एक्स-रे कराने आये मरीजों को वापस लौट जाना पड़ रहा है
चाईबासा : सदर अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियनों को ड्यूटी अवधि में दिन में चार बार हाजिरी बनानी होगी. उक्त निर्देश सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने दिया है. मरीजों ने बुधवार को सिविल सर्जन से सदर अस्पताल के रेडियलॉजिस्ट व एक्सरे टेक्नीशियन गायब रहने की शिकायत की. मरीजों की शिकायत पर सिविल सर्जन ने अपने कक्ष में रेडियोलॉजिस्ट करिश्मा पिंगुवा और टेक्नीशियन जगाय को बुलाकर फटकार लगायी. वहीं चेतावनी भी दी. सिविल सर्जन कक्ष में टेक्नीशियनों को ड्यूटी अवधि में सुबह 9 से 3 बजे के बीच में चार बार हाजिरी बनानी होगा. मरीजों ने बताया कि चार दिनों से एक्स-रे के लिए सदर अस्पताल का चक्कर लगाते हैं.
एक्स-रे कक्ष में टेक्नीशियन और रेडियोलॉजिस्ट गायब रहते हैं. इसके कारण एक्स-रे नहीं करा पा रहे हैं. बुधवार को चार-पांच मरीज एक्स-रे के लिए आये थे. टेक्नीशियन गायब रहने के कारण वापस लौट गये.
विदित हो कि सदर अस्पताल में अनुबंध पर दो एक्स-रे टेक्नीशियन पदस्थापित है. टेक्नीशियन जगाय ने बताया कि एक टेक्नीशियन गुरुवा दिग्गी अपने मामा का निधन होने पर तीन दिनों से छुट्टी पर चले गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement