सीकेपी. परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, एसडीओ ने दिये जांच के आदेश
Advertisement
बंध्याकरण के बाद महिला की मौत
सीकेपी. परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, एसडीओ ने दिये जांच के आदेश पेट दर्द होने पर दोबारा अस्पताल पहुंची थी कमेटी गठित कर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी का आदेश चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में बंध्याकरण के बाद कराइकेला के भालूपानी निवासी सुरेश जोंको की पत्नी सोना जोंको की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक […]
पेट दर्द होने पर दोबारा अस्पताल पहुंची थी
कमेटी गठित कर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी का आदेश
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में बंध्याकरण के बाद कराइकेला के भालूपानी निवासी सुरेश जोंको की पत्नी सोना जोंको की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही एसडीओ प्रदीप प्रसाद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन को कमेटी गठित करने और पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी का आदेश दिया. इस दौरान चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी मौजूद थे.
सदर अस्पताल के डॉक्टर ने किया ऑपरेशन : झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डॉ वाइपी सिंह सदर अस्पताल चाईबासा में पदस्थापित हैं. उन्होंने मौखिक आदेश पर कैसे चक्रधरपुर में ऑपरेशन किया. सिविल सर्जन को लिखित आदेश देना था. यह पूरा मामला जांच के घेरे में है. जांच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. आजसू नेता रामलाल मुंडा ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
घटना के दर्जनों लोग, समाजसेवी, राजनीतिक पार्टी के सदस्य अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की. पति ने मुआवजा व नौकरी की मांग की : सुरेश जोंको ने पत्नी की मौत के बाद मुआवजा की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. इनकी परवरिश व शिक्षा के लिए प्रशासन सहयोग करे. उन्होंने सरकार से 20 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी की मांग की. सरकारी मुआवजा का प्रावधान : डॉ आरएन सोरेन :अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन ने कहा कि बंध्याकरण के बाद मौत होने पर सरकारी मुआवजा का प्रावधान है. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत सामान्य थी. उसे परिजन घर ले गये. मरीज की मौत हुई है, यह जांच के बाद स्पष्ट हो सकता है.
सीकेपी अनुमंडल अस्पताल की घटना, ऑपरेशन के बाद घर चली गयी थी
रविवार को हुआ था ऑपरेशन, रात में दम तोड़ा
परिजनों के अनुसार रविवार को चिकित्सक डॉ वाइपी सिंह ने सोना जोंको का बंध्याकरण किया. इसके बाद महिला को घर भेज दिया गया. दोपहर 2 बजे महिला के पेट में दर्द होने लगा. यह देख परिजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच कर दवा दी. महिला को पेट दर्द से राहत नहीं मिली. देर रात करीब 10 बजे महिला की मौत हो गयी.
महिला को एक बेटी और दो बेटा
सोना जोंको का दो बेटा व एक बेटी है. इनमें सबसे छोटा पुत्र मुकेश जोंको एक साल का है. महिला का पति सुरेश जोंको मजदूर है. बड़ा बेटा संदीप सात साल का है. बेटी संजना जोंको 4 साल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement