28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी में ट्रैक पर पानी, क्वार्टर डूबे, स्टेशन पर शरण

परेशानी. कोल्हान में भारी बारिश से कई जगहों पर पुल-पुलिया डूबे, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल दो घंटे बाधित रहा आवागमन रनिंग रूम में भी घुसा पानी पुरी-बड़बिल-चक्रधरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस विलंब से चली रेलवे क्वार्टर में भी 4 फीट घुसा पानी रेल कर्मियों ने जागकर बितायी रात घर में घुसा पानी, स्टेशन पर […]

परेशानी. कोल्हान में भारी बारिश से कई जगहों पर पुल-पुलिया डूबे, लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

दो घंटे बाधित रहा आवागमन
रनिंग रूम में भी घुसा पानी
पुरी-बड़बिल-चक्रधरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस विलंब से चली
रेलवे क्वार्टर में भी 4 फीट घुसा पानी
रेल कर्मियों ने जागकर बितायी रात
घर में घुसा पानी, स्टेशन पर ली शरण
नोवामुंडी : नोवामुंडी में विगत दो दिनों में 85मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है. भारी बारिश से यहां का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. चारों तरफ जल जमाव से लोग परेशान हैं. बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नोवामुंडी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक पानी में डूब गया है तो रनिंग रूम में भी पानी घुस गया, जिससे अफरातफरी मच गयी.
इसी कारण से पुरी-बड़बिल-चक्रधरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस विलंब से चली. वहीं टिस्को के दो रैक की लोडिंग का कार्य प्रभावित हुआ. रनिंग रूम व रेल कर्मचारियों के क्वार्टरों में चार फीट पानी घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. कई इलाकों के लोगों ने जाग कर रात बितायी. कई परिवार टीवी फ्रिज कूलर समेत अन्य सामान लेकर स्टेशन पर शरण लिए हुए हैं. कर्मचारी दिन भर अपने घरों में घुसा पानी बाल्टी से निकालते रहे. बाढ़ की स्थिति के कारण बिजली भी काट दी गयी. ट्रैक पर जमा पानी घटने पर आवागमन शुरू हुआ. प्रभावितों में मोहन मुखर्जी,गुरुवारी कुई, अरुण कुमार,एनके ठाकुर,बबलू, जितेंद्र, बबलू, जितेंद्र, पंकज, अनिल, सादिक नाग, स्टेशन मास्टर समेत आदि शामिल हैं.
पानी नहीं निकलने से बाढ़ के हालात
रेल कर्मियों का कहना है कि नोवामुंडी रेलवे स्टेशन में बारिश के पानी का निकास नहीं होने से हर साल बाढ़ की स्थिति से जूझना पड़ता है. उन्होंने बताया कि जल निकास के लिए बने नाले की विगत पांच वर्षों से सफाई नहीं होने से वह जाम हो गया है. इसको लेकर कर्मियों ने बड़ाजामदा के आइओडब्ल्यू की भूमका पर सवाल खड़े किये.
मवि में बाढ़ की स्थिति
नोवामुंडी बाजार स्थित राजकीय मवि में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूल में चार फीट पानी भरा होने के कारण स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गयी.
रेंजर अॉफिस में भी घुसा पानी
वनक्षेत्र पदाधिकारी के कार्यालय में भी तीन फीट पानी घुस गया है, जिससे कार्यालय में रखी सरकारी फाइलों को हटाना पड़ा. चार घंटे तक रेंजर आनंद बिहारी सिंह समेत सभी वन कर्मी घुसे पानी के हटने का इंतेजार करते रहे. वहीं रेंजर पानी के बीच ही बैठ कर फाइलों का निबटारा करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें