28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में डूबा किरीबुरू-मेघाहातुबुरू शहर खदानों में उत्पादन-डिस्पैच कार्य प्रभावित

तार पर गिरा पेड़, नोवामुंडी सब स्टेशन आया फॉल्ट किरीबुरु : बिजली तार पर पेड़ गिरने व नोवामुंडी सब-स्टेशन में आये फॉल्ट से किरीबुरु-मेघाहातुबुरू शहर में रविवार सुबह आठ बजे से ही बिजली गुल है. सप्ताह भर में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब पूरा शहर अंधेरे में है. बिजली नहीं रहने से सेल की […]

तार पर गिरा पेड़, नोवामुंडी सब स्टेशन आया फॉल्ट
किरीबुरु : बिजली तार पर पेड़ गिरने व नोवामुंडी सब-स्टेशन में आये फॉल्ट से किरीबुरु-मेघाहातुबुरू शहर में रविवार सुबह आठ बजे से ही बिजली गुल है. सप्ताह भर में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब पूरा शहर अंधेरे में है.
बिजली नहीं रहने से सेल की दोनों खादानों में उत्पादन व डिस्पैच कार्य के अलावा स्थानीय दुकानदारों के व्यवसाय प्रभावित रहा. हालांकि खादान प्रबंधन ने डीजी चला उत्पादन एवं डिस्पैच कार्य किया, जिससे उत्पादन लागत में वृद्धि होगी.
इस बाबत किरीबुरू के उप महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे (विद्युत एवं सीएसआर) ने बताया कि सेल की किरीबुरू-मेघाहातुबुरू खादान के लिए नोवामुंडी से आ रही दो नंबर विद्युत लाइन पर पेड़ गिरा है, जबकि नोवामुंडी सब स्टेशन में खराबी आ गयी है, जिससे बिजली गुल है. उन्होंने कहा कि पेड़ हटा कर लाइन को ठीक करने का कार्य जारी है, लेकिन बारिश के कारण कार्य में परेशानी आ रही है. संभावना है कि बिजली दो घंटे में बहाल हो जायेगी. इसके बाद बिजली चार्ज कर देखा जायेगा एवं सब ठीक रहा तो किरीबुरू में आठ बजे तक लाइन बहाल हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें