महादेवशाल धाम की अोर बढ़ते रहे शिवभक्तों के कदम, केसरिया रंग में रंगा रहा सीकेपी-गोइलकेरा मार्ग
Advertisement
बोल बम से गूंजा मुक्तिनाथ घाट, लगा शिवभक्तों का मेला
महादेवशाल धाम की अोर बढ़ते रहे शिवभक्तों के कदम, केसरिया रंग में रंगा रहा सीकेपी-गोइलकेरा मार्ग सावन के तीसरे सोमवार में संजय नदी मुक्तिधाम में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़ बोलबाम का नारा गूंजा, सैकड़ों की संख्या में महादेवशाल शिव भक्त रवाना चक्रधरपुर : रिमझिम बारिश के बीच सावन की तीसरी सोमवारी पर भगवान शिव […]
सावन के तीसरे सोमवार में संजय नदी मुक्तिधाम में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़
बोलबाम का नारा गूंजा, सैकड़ों की संख्या में महादेवशाल शिव भक्त रवाना
चक्रधरपुर : रिमझिम बारिश के बीच सावन की तीसरी सोमवारी पर भगवान शिव पर जल चढ़ाने को लेकर चक्रधरपुर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों शिवभक्त जल लेकर महादेवशाल रवाना हुए. रविवार सुबह जल उठाने को लेकर शहर के संजय नदी तट पर शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मुक्तिनाथ घाट पर संकल्प कर शिवभक्त महादेवशाल रवाना हुए. दिन में बोलबोम एवं देर रात तक डाक बम का जत्था रवाना होता रहा. शिवभक्ति के इस महापर्व में बाबा भोलेनाथ के जयकारे से पूरा मुक्तिनाथ घाट गूंजता रहा.
इधर, महादेवशाल जाने के मार्ग पर शिवभक्तों की सेवा में कई संस्थाएं मुस्तैद रहीं. तीसरी सोमवारी को देखते हुए चक्रधरपुर बाजार में भी काफी भीड़ रही. कपड़े व जल भरने के लिए प्लास्टिक का डिब्बा आदि की जमकर खरीदारी हुई. वहीं कांवरियों का भी जत्था अपने-अपने वाहनों से जल लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए रवाना हुए. चक्रधरपुर-गोइलकेरा सड़क मार्ग केसरिया रंग में रंगा रहा.
मुक्तिनाथ घाट पर नहीं थी सुरक्षा-व्यवस्था: मुक्तिनाथ घाट पर जल उठाव के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सुरक्षा-व्यवस्था नहीं की गयी थी. इससे घाटों पर फिसलन के बीच स्नान करने को श्रद्धालु विवश थे. घाट पर जल उठाने को लेकर भारी भीड़ रही. बारिश से नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. बावजूद घाट पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement