23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा जेल में सुबह चार बजे हुई छापेमारी, हड़ंकप

लगातार चार घंटे की छापामारी में कुछ भी नहीं हुआ बरामद डीसी-एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने दी दबिश जेल के सभी वार्डों को बारी-बारी से खंगाला गया चाईबासा : चाईबासा मंडलकारा (जेल) में रविवार की सुबह पुलिस व प्रशासन ने औचक छापेमारी की. अहले सुबह छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. […]

लगातार चार घंटे की छापामारी में कुछ भी नहीं हुआ बरामद

डीसी-एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने दी दबिश
जेल के सभी वार्डों को बारी-बारी से खंगाला गया
चाईबासा : चाईबासा मंडलकारा (जेल) में रविवार की सुबह पुलिस व प्रशासन ने औचक छापेमारी की. अहले सुबह छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. करीब चार घंटे तक जेल में सर्च अभियान चलाया गया. वहीं सुरक्षा की बारीकियों की जांच की गयी. इस दौरान सुरक्षा में जवान व कारा प्रशासन के कर्मचारी मुस्तैद रहे. सर्च अभियान में कुछ बरामद नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार चाईबासा जेल में डीसी और एसपी के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण और डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
रविवार की सुबह करीब चार बजे अचानक जेल में छापेमारी शुरू हुई. कैदी सोये ही हुए थे कि पूरा जेल पुलिस के जवानों से भर गया. करीब चार घंटे तक जेल में छापेमारी हुई. हालांकि पुलिस के हाथ कुछ नहीं मिला. करीब सौ पुलिस वालों ने जेल के सभी वार्डों की बारीकियों से जांच की. छापेमारी से जेल कैदियों में हड़कंप मच गया.
नक्सलियों को रखा गया है हाई सिक्यूरिटी सेल में : चाईबासा जेल में नक्सलियों को हाई सिक्यूरिटी सेल में रखा गया है. यहां संतरी 24 घंटे इन पर नज़र रख रहे हैं. जेल में नक्सलियों को देखते हुए हाइअलर्ट पर रखा गया है. जेल में सुरक्षा को दोगुना कर दिया गया है. विभिन्न नक्सली घटनाओं के आरोपितों के स्पीड ट्रायल के लिए पुलिस प्रयासरत है. कोर्ट में पेशी के दौरान इन्हें बार-बार लाना ले जाना पड़ता है.
छापेमारी की सूचना पहले ही लीक
होने की आशंका
जेल में रविवार को हुई छापामारी की सूचना लीक होने की आशंका जतायी जा रही है. खासकर जेल में बंद खतरनाक नक्सली व अपराधियों समेत सभी वार्डों का खंगाला गया. दरअसल चाईबासा में लंबे समय से अापराधिक वारदात सामने आ रही है. इस कारण जाल बिछाकर पुलिस ने प्रातःकाल 4 बजे जेल के अंदर एक विशेष मुहिम चलायी. जेल सूत्रों की माने तो जेल में एक पैकेट बरामद किया गया है. यह पैकेट जेल के बाहर से फेंका गया था. जांच दौरान इस पैकेट में कई बंडल बीड़ी मिले.
जेल में रविवार की सुबह औचक छापेमारी की गयी. हालांकि जेल से कुछ बरामद नहीं हुआ है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह छापेमारी की गयी है.
– अनीश गुप्ता, एसपी, पश्चिम सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें