चक्रधरपुर . फूलकानी गांव में शराब के खिलाफ चला अभियान
Advertisement
महिलाओं ने तोड़ी शराब भट्ठी
चक्रधरपुर . फूलकानी गांव में शराब के खिलाफ चला अभियान चक्रधरपुर : नशामुक्त गांव बनाने के लिए महिलाओं ने सिमिदीरी पंचायत के फूलकानी गांव में अभियान चलाते हुए एक शराब भट्टी को नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार फूलकानी गांव में करीब दो सालों से एक शराब भट्टी संचालित हो रही थी. जिसमें गांव व […]
चक्रधरपुर : नशामुक्त गांव बनाने के लिए महिलाओं ने सिमिदीरी पंचायत के फूलकानी गांव में अभियान चलाते हुए एक शराब भट्टी को नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार फूलकानी गांव में करीब दो सालों से एक शराब भट्टी संचालित हो रही थी. जिसमें गांव व आस-पास के ग्रामीण आकर नशा का सेवन करते थे. इस सामाजिक बुराई को दूर करने का बीड़ा शिव जागरूक नामक ग्राम संगठन की महिला सदस्यों ने उठाया. पहले ग्राम संगठन की ओर से शराब भट्टी संचालित करने वाले उदय केराई को लिखित सूचना दी गयी और 8 दिनों में भट्ठी बंद करने को कहा गया. भट्ठी में शराब का स्टॉक खत्म नहीं होने के नाम पर और 8 दिनों का समय मांगा गया,
जिसे महिलाओं ने दे दिया. लेकिन इसके बाद भी भट्ठी बंद नहीं होने पर महिलाओं ने शुक्रवार की शाम धावा बोल दिया. पचास लीटर से अधिक शराब को जमीन में फेंक कर नष्ट कर दिया गया एवं शराब भट्ठी को पूरी तरह नष्ट कर दिया.
मौके पर रजनीबाला नायक, सोनामनी नायक, जसमती केराई, सुनीता केराई, गौरी नायक, सुमित्रा केराई, शांति नायक, सुकुरमनी सरदार, मायादेवी नायक, निद्रा नायक, रेबोती नायक, कुमुदोनी नायक आदि उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement