बड़बिल : पुलिस की बोलेरो की चपेट में आकर बांको हाइस्कूल के शिक्षक की हुई मौत के बाद शुक्रवार शाम 4.30 बजे से शनिवार सुबह 10 बजे तक वासुदेवपुर-चंपुआ मार्ग बंद रहा. शुक्रवार शाम मृत शिक्षक सुरेंद्रनाथ महतो के शव को अस्पताल से लाकर स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ घटना स्थल पर रख कर सड़क जाम कर दिया.
शनिवार सुबह होते-होते स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी घटना स्थल पहुंच कर सड़क पर बैठ गये. इस दौरान सभी आरोपी पुलिस गाड़ी के ड्राइवर पर कार्रवाई एवं मृत के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मौके पर चंपुआ बीडीओ, चंपुआ एसडीपीओ, एडिशनल तहसीलदार तथा निकटम सभी थाना प्रभारियों द्वारा काफी समझाने और घटना पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया. इस दौरान स्कूल की छात्राएं लगातार रोते-बिलखते हुए आरोपियों को सजा देने की मांग कर रही थीं.
बाद में मृत के परिवार व स्थानीय लाेगों को पुलिस द्वारा समझाने तथा मुआवजा के रूप रेडक्रॉस द्वारा दाह संस्कार के लिए दस हजार रुपया, मृत के बेटे को उसी स्कूल में सरकारी नौकरी तथा अन्य मांगों पर प्रशासन ने हामी भरी. इस दौरान करीब 18 घंटे तक वासुदेवपुर से चंपुआ सड़क बंद रहा.