चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के लोग तेज बुखार और दस्त से ग्रसित हो रहे हैं. वहीं रेलवे क्षेत्र के करीब 40 से अधिक लोग तेज बुखार व दस्त की चपेट में आ गये हैं. इससे रेलवे अस्पताल का पुरुष वार्ड मरीजों से भर गया है. इसमें केवल गंभीर व शल्य चिकित्सा के लिए बेड खाली रखा गया है.
चिकित्साकर्मी के मुताबिक रोजाना रेल अस्पताल में दस्त व तेज बुखार के मरीज आ रहे हैं. फिलहाल पुरुष वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं है. यह स्थिति पिछले तीन दिनों से है. बारिश में खान-पान में सावधानी व साफ सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देने से लोग बीमार होते हैं. हालांकि डायरिया या मलेरिया जैसी बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं. दूसरी ओर बुधवार को रेलवे अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का तांता लगा रहा. इनमें अधिकांश लोग मौसमी बीमारी से ग्रसित थे.