चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत गांधी टोला में घर में घुसकर चोरों ने नकद 3400 रुपये और चांदी के जेवरात चोरी कर लिये. गांधी टोला निवासी सत्यनारायण प्रसाद ने 12 जुलाई को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया है कि मंगलवार की रात घर के सभी लोग खाना कर अपने-अपने कमरे में सो गये.
रात लगभग 3.30 बजे चोर घर में घुसे तथा सामानों की चोरी कर ली. सुबह नींद खुलने पर घर के लोगों ने अालमीरे को खुला मिला और सारे सामान इधर-उधर बिखरे हुए थे. अालमीरे में रखे नकद 30 हजार, चांदी की पायल, सिक्का तथा पर्स में रखे 4000 रुपये, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य सामान गायब पाये गये.