अधूरे यार्ड से गाड़ियों की आवाजाही हो रही प्रभावित
Advertisement
रेल यार्ड में बजट से अधिक खर्च, फिर भी काम अधूरा
अधूरे यार्ड से गाड़ियों की आवाजाही हो रही प्रभावित चक्रधरपुर : दपूरे के ऑडिट निदेशक एके बिद व सीनियर ऑडिट ऑफिसर (निर्माण) तारापद बक्शी मंगलवार को चक्रधरपुर मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान ऑडिट टीम ने टाटानगर एवं आदित्यपुर यार्ड निर्माण में हुई खर्च का ऑडिट किया, जिसमें भारी गड़बड़ी उजागर हुई. रेलवे ऑडिट ऑफिसर श्री बक्शी […]
चक्रधरपुर : दपूरे के ऑडिट निदेशक एके बिद व सीनियर ऑडिट ऑफिसर (निर्माण) तारापद बक्शी मंगलवार को चक्रधरपुर मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान ऑडिट टीम ने टाटानगर एवं आदित्यपुर यार्ड निर्माण में हुई खर्च का ऑडिट किया, जिसमें भारी गड़बड़ी उजागर हुई. रेलवे ऑडिट ऑफिसर श्री बक्शी ने कहा कि टाटा व आदित्यपुर यार्ड में निर्धारित बजट से अधिक राशि खर्च की गयी है. बावजूद अब भी यार्ड के कई महत्वपूर्ण कार्य अधूरे हैं. इससे गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो रही है.
जबकि टाटा के 3 व 4 नंबर लाइन का काम भी असंतोषजनक है और लाइन का बेहतर उपयोग नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि बजट से अधिक यार्ड निर्माण में खर्च हुई राशि की जांच हो रही है. साथ ही रेल अधिकारियों से भी खर्च का तमाम ब्योरा लिया जायेगा. शीघ्र ही मामले पर गहनता से जांच कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी. मालूम हो कि सोमवार देर रात रेलवे ऑडिट टीम चक्रधरपुर पहुंची थी. मंगलवार सुबह 10 बजे से ऑडिट टीम ने इंजीनियरिंग विभाग, वाणिज्य विभाग एवं उपमुख्य अभियंता (निर्माण) विभाग के फाइलों की ऑडिटिंग की.
टीम ने की अधिकारियों संग बैठक : रेल मंडल के इंजीनियरिंग सभाकक्ष में रेलवे ऑडिट टीम ने रेल मंडल के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान ऑडिट टीम ने रेल मंडल के माल व यात्री परिवहन से जुड़े तमाम पहलुओं पर नजर दौड़ायी. रेलवे के विभिन्न स्टेशनों में चल रहे अधूरे विकास कार्यों की समीक्षा की. रेल अधिकारियों को विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर एडीआरएम अनूप कुमार हेंब्रम, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) सत्यम प्रकाश, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भास्कर, सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) अमित कंचन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement