चोंगासाई. शहर के मुसलमानों ने बैठक कर लिया निर्णय
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के मुसलमानों ने एक नयी पहल शुरू करते हुए प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने वालों को पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया है. सोमवार रात एशा नमाज के बाद करीब दस बजे चक्रधरपुर से करीब सात किमी दूर चोंगासाई गांव में ग्रामीणों की आम बैठक हुई. नूरी मसजिद चोंगासाई के समीप हुई बैठक में मंडलसाई, सिमिदीरी, पारसाई, आजादबस्ती समेत आसपास के मुसलिम बाहुल्य गांव से सैकड़ों लोग शामिल हुए.
मुसलिम कमेटी के अध्यक्ष मो जावेद हुसैन की अध्यक्षता में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रतिबंधित मांस बिक्री पर लगाये गये रोक पर चर्चा की गयी. एकमत राय से फैसला लिया गया कि प्रतिबंधित मवेशियों की हत्या कर मांस का कारोबार करने वालों को हर हाल में रोका जायेगा. बैठक के माध्यम से ऐसे लोगों को सचेत किया गया और उक्त कारोबार बंद करने का सख्त निर्देश दिया गया. तय हुआ कि यदि कोई प्रतिबंधित मवेशियों की खरीद-बिक्री करता है या इसमें दूसरों को सहयोग प्रदान करता है, तो उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. बैठक का संचालन सचिव मो अकरम ने किया.
सख्ती से होगा निर्णय का पालन : अध्यक्ष
मुसलिम कमेटी के अध्यक्ष मो जावेद हुसैन का मानना है कि संबंधित मामले में ग्रामीण क्षेत्र बदनाम है, जबकि इन क्षेत्रों में ऐसा कोई कारोबार नहीं होता है. इसे लेकर वे चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी से मिले और प्रतिबंधित मांस का कारोबार के विरुद्ध बैठक करने की सहमति ली. उनके निर्देश के आलोक में ही सैकड़ों ग्रामीणों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है. इस निर्णय का सख्ती से पालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित मवेशियों का कारोबार कई लोग करते हैं, लेकिन मुसलिम समुदाय बदनाम थे. इसलिए यह निर्णय लिया गया. अब मुसलमानों की आड़ में कोई दूसरा कारोबारी लाभ नहीं उठा पायेगा.