कुमारडुंगी. उपायुक्त ने दोषियों पर एफआइआर कराने का दिया आदेश
Advertisement
यूनियन बैंक शाखा में 1200 फर्जी खाते खोल हुआ करोड़ों का घोटाला
कुमारडुंगी. उपायुक्त ने दोषियों पर एफआइआर कराने का दिया आदेश वनग्राम में विकास नहीं करने, बिना लाइट जले गांवों को विद्युतीकृत करने का उठा मामला प्रभात खबर की रिपोर्ट के आधार पर जनप्रतिनिधियों ने अफसरों से पूछे सवाल चाईबासा : कुमारडुंगी यूनियन बैंक की शाखा में 1200 फर्जी पास बुक की जानकारी मिली है. दूसरे […]
वनग्राम में विकास नहीं करने, बिना लाइट जले गांवों को विद्युतीकृत करने का उठा मामला
प्रभात खबर की रिपोर्ट के आधार पर जनप्रतिनिधियों ने अफसरों से पूछे सवाल
चाईबासा : कुमारडुंगी यूनियन बैंक की शाखा में 1200 फर्जी पास बुक की जानकारी मिली है. दूसरे के नाम पर फर्जीवाड़ा कर खाते खोले गये. इसका खुलासा समाहरणालय सभागार में सोमवार को हुई दिशा की बैठक में हुआ. कुमारडुंगी यूनियन बैंक में फर्जीवाड़ा की जांच कर रहे अधिकारी ने इस तथ्य को रखा. इसके बाद उपायुक्त अरवा राजकमल ने फर्जी बैंक खाता खुलवाने के दोषियों पर एफआइआर का आदेश दिया. इसके पूर्व कुमारडुंगी यूनियन बैंक से केसीसी ऋण के नाम पर करोड़े रुपये का फर्जीवाड़ा उजागार हुआ था. तत्कालीन बैंक मैनेजर समेत अन्य पर एफआइआर हुई थी. अभी तीन स्तर पर केसीसी घोटाले की जांच हो रही है. डीसी ने बैठक में अनुपस्थित जिला खनन पदाधिकारी को शो-कॉज किया.
बैठक की अध्यक्षता सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने की. मौके पर चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, विधायक गीता कोड़ा, विधायक निरल पुरती, विधायक जोबा मांझी, विधायक शशिभूषण सामड, विधायक दशरथ गागराई, जिप उपाध्यक्ष, चाईबासा व चक्रधरपुर नप अध्यक्ष, डीडीसी, समेत जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख आदि उपस्थित थे.
जगन्नाथपुर के 52 व नोवामुंडी के 17 बकरी शेड निर्माण में गड़बड़ी
बकरी शेड की जांच में जगन्नाथपुर में 52 व नोवामुंडी में 17 बकरी शेड अपूर्ण पाये गये. उपायुक्त ने दोषियों पर एफआइआर का आदेश दिया.
समाहरणालय में हुई दिशा की बैठक में हुआ खुलासा
चक्रधरपुर रानी तालाब से अतिक्रमण हटाया जायेगा
मंगलाहाट चाईबासा नप को हैंड ओवर होगा
जोड़ा तालाब को सौंदर्यीकरण होगा
न्यूनतम मजदूरी मिलने की जेइ व एइ देंगे प्रमाण पत्र
एनपीसीसी से बनी सड़कों की होगी जांच
बलंडिया बैंक से फर्जीवाड़े की जांच होगी
तकनीकी पेंच दूर कर शिक्षकों की प्रोन्नति शीघ्र होगी
31 जुलाई तक सभी कस्तूरबा विद्यालय में लगेगा तड़ित चालक
राउरकेला में आइटीआइ कर रहे छात्रों को प्रमाण पत्र वापस दिलवाया जायेगा
छात्रवृत्ति की राशि नहीं आने पर संस्थान प्रमाण पत्र नहीं कर रहा वापस
चाईबासा में रेलवे ओवरब्रिज के एप्रोच रोड का होगा निर्माण
आरइओ बनायेगी सड़क, रेलवे देगी राशि
असुरा लैम्पस अध्यक्ष व सचिव पर होगी कार्रवाई
झींकपानी व असुरा लैम्पस से फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था. इस मामले में सिर्फ झींकपानी लैम्पस के अध्यक्ष व सचिव पर एफआइआर हुआ है. असुरा लैम्पस पर कार्रवाई नहीं हुई है. डीसी ने असुरा लैंपस व अध्यक्ष पर एफआइआर का आदेश दिया.
सारंडा के गांवों में होगा विकास, छूटे गांवों में होगा विद्युतीकरण
बैठक में प्रभात खबर की रिपोर्ट के आधार पर विधायकों ने अफसरों से सवाल पूछे. प्रभात खबर ने सारंडा के कई गांवों में विकास नहीं करने के प्रशासनिक आदेश और विद्युतीकृत घोषित कई गांवों में लाइट नहीं जलने का मामला उठाया था. अफसरों ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सारंडा में जो गांव नियमानुसार हैं, वहां विकास न रोका जाये. जिन गांवों में बिजली नहीं आ रही है, वहां शीघ्र विद्युतीकरण करने का भरोसा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement