डीएसपी ने क्राइम मीटिंग में बाइक चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जतायी
Advertisement
पेट्रोलिंग व सूचना तंत्र फेल होने कारण बेलगाम हुए चोर
डीएसपी ने क्राइम मीटिंग में बाइक चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जतायी चोरी की बाइक खरीदने व बेचने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ का आदेश चाईबासा : डीएसपी प्रकाश सोय ने सोमवार को अपने कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग की. चाईबासा शहर व आसपास पिछले दिनों हुई बाइक चोरी की घटना पर चर्चा हुई. […]
चोरी की बाइक खरीदने व बेचने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ का आदेश
चाईबासा : डीएसपी प्रकाश सोय ने सोमवार को अपने कार्यालय में मासिक क्राइम मीटिंग की. चाईबासा शहर व आसपास पिछले दिनों हुई बाइक चोरी की घटना पर चर्चा हुई. एक साथ इतनी सारी बाइक चोरी घटना पर डीएसपी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने थानेदारों की क्लास लगाते हुए कहा कि पेट्रोलिंग व सूचना व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गयी है. चोर खुले आम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. थाना प्रभारियों को बाइक चोरी मामले में अब तक पकड़े गये चोरों की गतिविधि की स्टडी करने, जेल से छुटे अपराधियों की कार्यप्रणाली पर नजर रखने का आदेश दिया. चोरी की बाइक खरीदने व बेचने के धंधे में शामिल लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि बाइक चोरी मामले में उन्हें एक सप्ताह के भीतर पॉजिटिव रिपोर्ट चाहिये.
बैठक में डीएसपी ने क्राइम कंट्रोल करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चेन स्नैचिंग, चोरी, बस स्टैंड पर यात्रियों से चोरी की घटनाएं, बाइक चोरी, नशे आदि पर अंकुश लगाना एसपी साहब की प्राथमिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement