चक्रधरपुर . किसानों की आत्महत्या पर झामुमो ने दिया धरना, सौंपा मांग पत्र, कहा
Advertisement
पीड़ित परिवारों को दस लाख मुआवजा दे सरकार
चक्रधरपुर . किसानों की आत्महत्या पर झामुमो ने दिया धरना, सौंपा मांग पत्र, कहा चक्रधरपुर : राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों द्वारा किये जा रहे आत्मा हत्याओं के संबंध में सोमवार को झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. […]
चक्रधरपुर : राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों द्वारा किये जा रहे आत्मा हत्याओं के संबंध में सोमवार को झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा.
मांग पत्र में कहा गया है कि राज्य में किसानों द्वारा किये जा रहे आत्महत्या के मामलों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. पीड़ित किसानों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने की मांग झामुमो ने की. साथ ही किसानों के हित में सरकार की मौजूदा नीतियों में आवश्यक बदलाव करने व अन्य मांग की हैं.
मौके पर झामुमो नेता सह पूर्व विधायक बहादुर उरांव, प्रखंड अध्यक्ष विजय मुंडा, सचिव ताराकांत सिजुई, जयपाल सालूजा, परेश मंडल, चमरू जामुदा, संदीप केरकेट्टा, कान्हू किशोर सिजुई, चंद्र मोहन सामाड, सुरेश जोंको, परमानंद बोयपाई, श्यामवीर मुंडा, बवाई बोदरा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement