जिला प्रशासन के सर्वे में खुली विद्युत विभाग की पोल
Advertisement
विद्युतीकृत 115 पंचायतों के सभी गांवों में नहीं जलती लाइट
जिला प्रशासन के सर्वे में खुली विद्युत विभाग की पोल बिना पोल गड़े व तार लगाये कई गांवों को विद्यतीकृत घोषित किया सरकारी फॉर्मूला लगाकर कागज पर विद्युतीकृत घोषित हो गयी पंचायतें बिना पोल तार लगाये कई गांवों को कर दिया है विद्युतीकृत चाईबासा : विद्युत विभाग पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी गांवों (गुदड़ी प्रखंड […]
बिना पोल गड़े व तार लगाये कई गांवों को विद्यतीकृत घोषित किया
सरकारी फॉर्मूला लगाकर कागज पर विद्युतीकृत घोषित हो गयी पंचायतें
बिना पोल तार लगाये कई गांवों को कर दिया है विद्युतीकृत
चाईबासा : विद्युत विभाग पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी गांवों (गुदड़ी प्रखंड को छोड़कर) में बिजली पहुंचाने का दावा कर रहा है, जबकि वास्तविक स्थिति उसके उलट है. जिला प्रशासन के एक सर्वे ने विभाग की पोल खोल दी है. सर्वे के अनुसार जिले की 115 पंचायतों में पूर्ण रूप से बिजली नहीं पहुंची है. हालांकि विद्युत विभाग ने उसे विद्युतीकृत पंचायत घोषित कर रखा है. जिले की 217 पंचायतों में 115 पंचायतों के सभी गांवों में बिजली नहीं पहुंची है.
नोवामुंडी, हाटगम्हरिया, तांतनगर, मझगांव आदि प्रखंडों के कई गांव में बिजली के खंभे व तार नहीं पहुंचे हैं. जबकि उन्हें विद्युतीकृत गांव घोषित किया गया है. कई गांवों में सिर्फ पोल गाड़कर छोड़ दिया गया. कई गांव में बिजली नहीं पहुंची, लेकिन बिल भेजा जा रहा है.
अपने दावे में फंस रहा विद्युत विभाग
अपने दावे को सही बताने के लिए विद्युत विभाग खुद उलझ गया है. विद्युत विभाग का कहना है कि सरकार की सूची में शामिल गांवों में विद्युतीकरण कर दिया जा रहा है. गांव के कुछ टोला में हो सकता है बिजली नहीं पहुंची हो.
10 घरों में बिजली पहुंचाकर पूरे गांव को विद्युतीकृत घोषित कर दिया
एक गांव में दस से अधिक घरों में बिजली जलने, सड़क पर एक दो जगह पर सामुदायिक लाइट जलना गांव को विद्युतीकृत घोषित करने का सरकारी पैमाना है. इसी पैमाने को आधार बनाकर विद्युत विभाग ने पंचायतों को विद्युतीकृत घोषित कर दिया है.
फैक्ट फाइल
कुल पंचायत- 217
दावा- सभी गांवों में विद्युतीकरण का
हकीकत- 115 पंचायतों के सभी गांवों में नहीं पहुंची बिजली
चाईबासा प्रमंडल में उपभोक्ता
85 हजार
चक्रधरपुर प्रमंडल में उपभोक्ता
50 हजार
गुदड़ी प्रखंड में अभी तक विद्युतीकरण शुरू नहीं हुआ है.
प्रखंड पंचायत-बिजली है-बिजली नहीं
बंदगांव-13-2-11
खूंटपानी-13-4-9
टोंटो-10-3-7
तांतनगर-10-2-8
मंझारी-10-5-5
हाटगम्हरिया-11-6-5
गोइलकेरा-11-2-9
मनोहरपुर-15-11-4
सोनुवा-11-5-6
आनंदपुर-8-1-7
गुदड़ी-6-0-0
नोवामुंडी-18-8-10
झींकपानी-7-2-5
मझगांव-12-3-9
चाईबासा-14-7-7
चक्रधरपुर-23-19-4
जगन्नाथपुर-16-11-5
कुमारडुंगी-9-5-4
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement